'चक दे इंडिया' में एक हफ्ते पहले जोड़ा गया था 'मौला मेरे', सलीम मर्चेंट का खुलासा
यूं तो शाहरुख खान की हर फिल्म शानदार होती है, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी। इन्हीं में 'चक दे इंडिया' शामिल है। फिल्म में महिला हॉकी टीम और उनके कोच कबीर खान की कहनी दिखाई गई। इसकी कहानी को और मार्मिक बनाने का काम इसके गाने 'मौला मेरे' ने किया। यह लोगों की जुबान पर चढ़ गया था, लेकिन आपको हैरानी होगी कि यह इस फिल्म के लिए नहीं बनाया गया था।
1 हफ्ते पहले ही शामिल किया गया था 'मौला मेरे'
बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार सलीम मर्चेंट और सुलेमान मर्चेंट ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि 'मौला मेरे' गाने को थिएटर में फिल्म के आने से 1 हफ्ते पहले ही इसका हिस्सा बनाया गया था। दोनों ने यह भी खुलासा किया कि यह गाना शुरुआत में नागेश कुकुनूर की एक फिल्म के लिए बनाया गया था। हालांकि, उन्होंने यह कहते हुए गाने को ठुकरा दिया कि यह ज्यादा ही दर्दा भरा है।
यश चोपड़ा ने दिया गाना जोड़ने पर जोर
सलीम ने बताया कि वह हिस्सा जब शाहरुख तिरंगे को देखते हैं और उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं, वह हिस्सा बहुत महत्वपूर्ण था। उस हिस्से के लिए, बहुत अच्छा बैकग्राउंड स्कोर था। लेकिन यश चोपड़ा जी ने कहा, "यहां एक गाना होना चाहिए।" सलीम बोले, "रिलीज में सिर्फ 1 हफ्ता रह गया था और उसी दिन हमने फिल्म देखी और स्टूडियो वापस आ गए और इसके बाद हमने सोचा कि हमारे पास एक गाना था।"
'डोर' के लिए लिखा गया था गाना
सलीम ने बताया कि उन्होंने 'मौला मेरे' किस फिल्म के लिए लिखा था। संगीतकार बोले, "हमने उस गाने को फिल्म 'डोर' के लिए बनाया था, लेकिन नागेश को यह गाना पसंद नहीं आया था और उन्होंने कहा था, यह बहुत दर्द भरा है। वह गुल पनाग और आयशा टाकिया अभिनीत एक विशेष सीक्वेंस के लिए कोई सकारात्मक गाना चाहते थे।" वह बोले उस दिन, वे शाम को लगभग 7-8 बजे स्टूडियो आए और रात 2 बजे तक गाना तैयार किया।
सदाबहार है 'मौला मेरे'- सुलेमान
सुलेमान ने कहा, "आदि ने अपने पिता को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन सलीम ने कहा कि उन्हें उस विशेष दृश्य में एक गाना जोड़ने की कोशिश करनी चाहिए और जब गाना बनकर सामने आया तो यह पूरी तरह से काम कर गया।" सुलेमान ने इस बातचीत में इस गाने को एक सदाबहार गाना बताया। बता दें, 'मौला मेरे' जयदीप साहनी ने लिखा था और इसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था।
'चक दे इंडिया' को मिली थी जबरदस्त प्रतिक्रिया
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'चक दे इंडिया' को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था। फिल्म का निर्देशन शिमित अमीन ने किया था। फिल्म की कहानी से लेकर इसके गानों तक को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था। इसने बॉक्स ऑफिस पर 109 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'चक दे इंडिया' में शाहरुख के अलावा सागरिका घाटगे, विद्या मालवदे, चित्राशी रावत, शिल्पा शुक्ला और तान्या अब्रोल जैसे कलाकार शामिल थे।