'मस्ती' के सीक्वल के साथ फिर लौटेगी रितेश, विवेक और आफताब की तिकड़ी, मिलाप संभालेंगे कमान
क्या है खबर?
इस साल कई सारी शानदार फिल्मों के सीक्वल दर्शकों के बीच आने वाले हैं। हाल ही में अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' का ऐलान हुआ था तो अब एक ओर सीक्वल लाने की तैयारी चल रही है।
दरअसल, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय 2004 में आई अपनी फिल्म 'मस्ती' की चौथी किस्त के साथ वापसी करने वाले हैं।
फिल्म 'मस्ती 4' के लेखन और निर्देशन की कमान मिलाप जावेरी को सौंपी गई है।
काम
फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 'मस्ती' फ्रैंचाइजी का चौथा संस्करण 2004 में आई फिल्म 'मस्ती' के रंग को ही पर्दे पर वापस लेकर आएगा। फिलहाल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है।
सूत्र का कहना है कि फिल्म में रितेश, आफताब और विवेक तो मुख्य भूमिका में होंगे, लेकिन अभी अभिनेत्रियों का चयन नहीं किया गया है।
इस फिल्म का निर्माण इंद्र कुमार और अशोक ठकेरिया के होम प्रोडक्शन के तहत ही किया जाएगा।
फ्रैंचाइजी
इंदर ने किया था फ्रैंचाइजी के पहले भाग का निर्देशन
'मस्ती' के पहले भाग का निर्देशन इंदर ने किया था, जिसमें इन तीनों अभिनेताओं के साथ अमृता राव, जेनेलिया डिसूजा और लारा दत्ता अहम भूमिका में दिखाई दी थीं।
इसके बाद 2013 फिल्म का सीक्वल 'ग्रैंड मस्ती' आया, जिसमें नई अभिनेत्रियां नजर आई थीं।
2016 में फिल्म की तीसरा भाग 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' रिलीज हुआ, जिसमें कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का लगा था।
अब चौथी किस्त के साथ रितेश, विवेक और आफताब की तिकड़ी पहले भाग जैसी 'मस्ती' करेगी।
फिल्में
सितारों की आने वाली फिल्में
विवेक अब जल्द ही रोहित शेट्टी की पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आने वाले हैं, जो 12 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी भी मुख्य भूमिका में है।
आफताब की झोली में 'शूटआउट' फ्रैंचाइची की तीसरी किस्त 'शूटआउट एट भायखला' है, जिसकी शूटिंग इस साल शुरू हो सकती है।
इसके अलावा रितेश 'हाउसफुल 5' में नजर आने वाले हैं, जो जून, 2025 में रिलीज होगी।
सीक्वल
ये सीक्वल भी हैं कतार में
2024 में कई सीक्वल कतार में हैं, जिनका दर्शक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' 15 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है तो 'वेलकम टू द जंगल' 20 दिसंबर को आएगी।
इसके अलावा अक्षय कुमार 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'हेरा फेरी 3' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देंगे।
'भूल भुलैया 3', 'सिंघम अगेन', 'फिर आई हसीन दिलरुबा' और 'हेरा फेरी 3' भी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
पोल