'पुष्पा 2' देख कांप उठेगी रूह, अल्लू का अवतार उड़ाएगा होश; संगीतकार ने किए कई खुलासे
साउथ की फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह रहता है। फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर भी दर्शक बेसब्र हैं। 'पुष्पा' में अल्लू अर्जुन के अभिनय से लेकर उनके डायलॉग और फिल्म की कहानी तक दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी थी। यही वजह है कि इसकी दूसरी कड़ी को लेकर भी लोगों का उत्साह चरम पर है। हाल ही में फिल्म के संगीतकार देवी श्री प्रसाद उर्फ डीएसपी ने 'पुष्पा 2' पर बात की और कुछ खुलासे किए।
पलक झपकाने का मौका नहीं देगी फिल्म
संगीतकार कहते हैं, "निर्देशक सुकुमार ने उन्हें और गीतकार चंद्रबोस को 'पुष्पा 2' की कहानी सुनाई, जिसे सुन हमारे रोंगटे खड़े हो गए। फिल्म का स्क्रीनप्ले जबरदस्त है। जिस तरह से इसका एक-एक सीन फिल्माया गया है, उसे देख किसी की भी रूह कांप उठेगी।" उनके मुताबिक, फिल्म की पटकथा कुछ इस तरह से तैयार की गई है कि दर्शकों को पलक झपकाने का मौका नहीं मिलेगा। वे शुरू से लेकर अंत तक अपनी सीट से चिपके रहेंगे।
अल्लू को लेकर कही ये बात
डीएसपी ने कहा, "फिल्म का संगीत भी कुछ ऐसा होगा, जो दर्शकों को बांधे रखेगा। यह फिल्म में एक धमाके की तरह होगा।" उन्होंने बताया, "फिल्म में अल्लू का एक ऐसा सीन है, जो होश उड़ा देगा। जात्रा के एक सीक्वेंस के दौरान अल्लू, गंगम्मा थल्ली के अवतार में दिखेंगे।" डीएसपी ने दावा किया कि इस दृश्य में अल्लू का प्रदर्शन न केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा, बल्कि उन्हें आश्चर्यचकित भी करेगा। यह फिल्म का मुख्य आकर्षण होने वाला है
क्या 'RRR' से भी भव्य होगी 'पुष्पा 2'
चर्चा है कि अल्लू 'पुष्पा' के दूसरे भाग को भव्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। वह इसका प्रचार भी काफी बड़े स्तर पर करने वाले हैं। अल्लू अपनी इस फिल्म को न सिर्फ पहले भाग से बड़ा, बल्कि एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' से भी धमाकेदार बनाना चाहते हैं। 'पुष्पा 2' में रश्मिका मंदाना एक बार फिर श्रीवल्ली की भूमिका में दिखेंगी और फहद फासिल खलनायक एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में वापसी करेंगे।
'पुष्पा' के लिए अल्लू और डीएसपी को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
अल्लू को कुछ ही महीनों पहले 'पुष्पा' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। वह ऐसे पहले तेलुगु अभिनेता बने, जिन्हें यह बड़ा सम्मान मिला। इसी फिल्म के लिए संगीत निर्देशक डीएसपी ने भी राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया। डीएसपी और अल्लू बचपन के दोस्त हैं। वे चेन्नई में पले-बढ़े हैं। उन्होंने पहली बार फिल्म 'आर्या' में साथ काम किया था। यह अल्लू के करियर की दूसरी फिल्म थी, जिससे उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ था।