Page Loader
पाकिस्तान की यह "मास्टरशेफ" महिला रेस्टोरेंट से बिरयानी लेकर ऑडिशन देने पहुंच गई, वीडियो वायरल 
रेस्टोरेंट से बिरयानी लेकर ऑडिशन देने पहुंची प्रतियोगी पर भड़के जज (तस्वीर: ट्विटर/@smileandraja)

पाकिस्तान की यह "मास्टरशेफ" महिला रेस्टोरेंट से बिरयानी लेकर ऑडिशन देने पहुंच गई, वीडियो वायरल 

Feb 27, 2023
01:52 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान का कुकिंग रियलिटी शो 'द किचन मास्टर' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वहां मौजूद जज बिरयानी लेकर आई एक महिला प्रतियोगी पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। दरअसल, ऑडिशन देने आई यह "प्रतिभावान" महिला बिरयानी खुद बनाने की बजाये किसी रेस्टोरेंट से लेकर आई और कहा कि उन्हें यह किसी ने नहीं बताया कि खाना खुद बनाकर लेकर आना था।

वीडियो

महिला ने की जज बहस

रेस्टोरेंट से बनी बिरयानी के बारे में सुनकर जज उसपर भड़क जाते हैं और उसे शो से बाहर का रास्ता दिखाते हैं। हालांकि, वह बाहर जाने के बजाय उनसे कहती है, "मैं आपके लिए इतनी मेहनत से ये बिरयानी लाई हूं। मैं यहां से नहीं जाऊंगी।" बता दें, 'द किचन मास्टर' पाकिस्तान के एक्सप्रेस टीवी का शो है। इसी चैनल पर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और क्रिकेटर शोएब मलिक का शो 'द मिर्जा मालिक शो' आता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो