
'मास्टरशेफ इंडिया' की फाइनलिस्ट उर्मिला जमनादास आशेर नहीं रहीं, 'गुज्जू बेन' के नाम से थीं मशहूर
क्या है खबर?
'मास्टरशेफ इंडिया 2023' की फाइनलिस्ट उर्मिला जमनादास आशेर उर्फ गुज्जू बेन का बीती रात मुंबई में निधन हो गया है। 79 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुज्जू बेन का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। उनका अंतिम संस्कार आज (8 अप्रैल) सुबह मरीन लाइन्स के चंदन वाडी में किया गया।
उर्मिला के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए उनके निधन की पुष्टि की गई।
नोट
प्रशंसक जता रहे दुख
उन्होंने लिखा, 'गहरे दुख के साथ, हम श्रीमती उर्मिला जमनादास आशेर के निधन की खबर साझा करते हैं, जिन्हें दुनिया प्यार से गुज्जू बेन या बा के नाम से जानती थी। वह साहस, खुशी और देर से खिलने वाले सपनों का प्रतीक बन गईं। उन्होंने हमें याद दिलाया कि शुरुआत करने, मुस्कुराने और प्रेरित करने में कभी देर नहीं होती। उनकी रसोई से लेकर आपके दिलों तक उनकी गर्मजोशी, हंसी और ज्ञान ने जीवन बदल दिया।'
ट्विटर पोस्ट
टीम ने यूं दी जानकारी
#MasterChef #UrmilaJamnadasAsher #GujjuBen pic.twitter.com/zVZKgAwDKB
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) April 8, 2025