मनोज मुंतशिर ने 'आदिपुरुष' के संवादों के लिए मांगी माफी, कहा- बिना शर्त क्षमा मांगता हूं
रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज होते ही इसके चरित्रों और संवादों पर बवाल खड़ा हो गया। अपने श्रद्धेय किरदारों से आपत्तिजनक संवाद सुनकर दर्शक भड़क गए और हर तरफ लेखक मनोज मुंतशिर की आलोचना होने लगी। उधर, मनोज लगातार अपने पक्ष में तर्क दे रहे थे। अब आखिरकार मुंतशिर ने इन संवादों के लिए दर्शकों से माफी मांगी है। उन्होंने माना कि 'आदिपुरुष' ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
'आदिपुरुष' से आहत हुईं लोगों की भावनाएं- मुंतशिर
शनिवार को मनोज ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनाएं आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!' उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी में अपने दिल का बात कही है।
मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी
पहले संवादों का बचाव कर रहे थे मुंतशिर
इससे पहले मुंतशिर लगातार अपने लिखे संवादों का बचाव कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि ऐसे संवाद जानबूझकर रखे गए हैं, जिससे आज की पीढ़ी इससे जुड़ सके। उन्होंने यह भी कहा था कि गांवों में दादी-नानी और कथावाचक भी इसी तरह रामायण सुनाते हैं। कई सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा था कि फिल्म का विरोध वे लोग कर रहे हैं, जिनसे सिनेमाघरों में 'जय श्री राम' के नारे बर्दाश्त नहीं हो रहे।
इस संवाद पर हुआ था विवाद
फिल्म में रामायण के किरदारों को लेकर बवाल मचा हुआ था। फिल्म में हनुमान जी के एक संवाद के कारण फिल्म कठघरे में बनी रही। दरअसल, फिल्म में लंका दहन के पहले हनुमान इंद्रजीत से कहते हैं, "कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की।" बवाल के बाद इस संवाद से 'बाप' हटाकर 'लंका' कर दिया गया था। इसके अलावा फिल्म के कुछ अन्य संवाद भी बदले गए थे।
पहले भी विवादों में रहे हैं मुंतशिर
मनोज मुंतशिर अपनी कविताओं और गीतों के लिए पसंद किए जाते हैं। मुंतशिर हिंदी फिल्मों में 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा', 'तेरी गलियां', 'तेरी मिट्टी', 'तेरे संग यारा' समेत कई गाने लिख चुके हैं। वह अपनी राजानीतिक टिप्पणियों के लिए भी चर्चा में रहते हैं। वह पहले भी विवादों में घिर चुके हैं। उन पर आरोप लगा था कि 'तेरी मिट्टी' एक पाकिस्तानी गाने की कॉपी है। तब उन्होंने कहा कि अगर यह साबित हुआ तो वह लिखना छोड़ देंगे।
साल की सबसे चर्चित फिल्म 'आदिपुरुष'
'आदिपुरुष' इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास ने राघव, कृति सैनन ने जानकी और सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया था। फिल्म 16 जून को पर्दे पर आई थी।