
मनोज बाजपेयी की बेटी ने 3 बार देखी है फिल्म 'बंदा', अभिनेता ने खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
मौजूदा वक्त में मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भैया जी' को लेकर चर्चा में हैं।
यह फिल्म आगामी 24 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इन दिनों अभिनेता इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।
इस बीच मनोज ने अपनी बेटी अवा की पसंदीदा फिल्म के बारे में बताया।
पिंकविला के साथ खास बातचीत में मनोज ने बताया कि उनकी सुपरहिट फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' अवा की पसंदीदा फिल्म है।
नोट
ZEE5 पर रिलीज हुई थी 'बंदा'
मनोज ने खुलासा किया कि उनकी बेटी ने फिल्म 'बंदा' 3 बार देखी है।
उन्होंने कहा, "मेरी बेटी 13 साल की है और वो 3 बार 'बंदा' देख चुकी है। वो हाल ही में हॉस्टल से घर आई है और उसने मुझे बताया कि 'बंदा' उनकी पसंदीदा फिल्म है। मुझे यह सुनकर बहुत अच्छा लगा।"
'बंदा' बीते साल 23 मई को ZEE5 पर रिलीज हुई थी और इसे समीक्षकों के साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली।
पंचायत
आसाराम बापू से प्रेरित है फिल्म की कहानी
फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' की कहानी रेप के केस में दोषी पाए गए आसाराम बापू से प्रेरित है।
इस फिल्म में मनोज ने वकील का किरदार निभाया, जो एक बच्ची को न्याय दिलवाने के लिए अपनी जी-जान लगा देता है।
यह फिल्म ZEE5 पर सभी भाषाओं में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी। इसकी लोकप्रियता देख इसे सिनेमाघरों में भी रिलीज किया गया।
अपूर्व सिंह कार्की ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।