Page Loader
मनोज बाजपेयी की 'साइलेंस' के सीक्वल का ऐलान, फिल्म की शूटिंग शुरू
मनोज बाजपेयी की 'साइलेंस' के सीक्वल का ऐलान (तस्वीर: ट्विटर/@ZEE5India)

मनोज बाजपेयी की 'साइलेंस' के सीक्वल का ऐलान, फिल्म की शूटिंग शुरू

Jul 26, 2023
12:42 pm

क्या है खबर?

साल 2021 में OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हुई मनोज बाजपेयी की 'साइलेंस' को दर्शकों और समीक्षकों को काफी सराहा गया था। इसमें प्राची देसाई, अर्जुन माथुर और बरखा सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। दर्शक पिछले लंबे वक्त से 'साइलेंस' के दूसरे भाग का इंतजार कर रहे थे, जो अब आखिरकार खत्म हो चुका है। बुधवार (26 जुलाई) को निर्माताओं ने 'साइलेंस 2' का ऐलान कर दिया है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

साइलेंस 2

अबन भरूचा देवहंस द्वारा किया जाएगा निर्देशन

'साइलेंस 2' का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है। ZEE5 ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'साइलेंस, साइलेंस, साइलेंस...कुछ तो आ रहा है।' 'साइलेंस 2' का निर्देशन अबन भरूचा देवहंस द्वारा किया जा रहा है। इसके पहले भाग का निर्देशन भी इन्होंने ही किया था। मनोज की आगामी फिल्मों को बात करें तो वो आने वाले दिनों में फिल्म 'जोरम' में नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर