मनोज बाजपेयी की 'संशोधन' ने OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक, जानिए कहां देख सकेंगे
क्या है खबर?
मनोज बाजपेयी की 'संशोधन' को साल 1996 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों की ओर से काफी सराहा गया था।
इसमें मनोज के अलावा वान्या जोशी, आशुतोष राणा, किशोर कदम, ललित परिमू, विनित कुमार और कथानक जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
अब 'संशोधन' ने OTT प्लेटफॉर्म मुबी इंडिया पर दस्तक दे दी है।
जो दर्शक इस फिल्म को नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
फिल्म
गोविंद निहलानी ने किया था 'संशोधन' का निर्देशन
'संशोधन' का निर्देशन गोविंद निहलानी ने किया था, जबकि यह फिल्म भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) द्वारा निर्मित था।
फिल्म की कहानी गोविंद निहलानी और त्रिपुरारी शर्मा ने मिलकर लिखी थी।
बता दें, मनोज को पिछली बार फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी' में देखा गया था। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध है।
आने वाले दिनों में मनोज 'जोरम' में नजर आएंगे। इसका निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#Sanshodhan (1996) by #GovindNihalani, ft. #VanyaJoshi @BajpayeeManoj @parimoo_lalit @ranaashutosh10 #UtkarshaNaik #KavitaRayirath #AdityaSrivastav #VineetKumar #AnupamShyam & @theHarishKhanna, now streaming on @mubiindia.@VishalBhardwaj @nfdcindia @UNICEFIndia pic.twitter.com/mr2Fn3LxMz
— CinemaRare (@CinemaRareIN) August 15, 2023