Page Loader
मनोज बाजपेयी की 'जोरम' पहुंची डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, अभिनेता ने जताई खुशी
डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जोरम'

मनोज बाजपेयी की 'जोरम' पहुंची डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, अभिनेता ने जताई खुशी

Jun 07, 2023
02:16 pm

क्या है खबर?

इन दिनों मनोज बाजपेयी खूब चर्चा में हैं। जब से उनकी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' रिलीज हुई है, लोग भर-भरकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म OTT पर आई थी, जिसे दर्शकों की जबरदस्त मांग के बाद सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसके बाद से अब बाजपेयी की आने वाली फिल्मों को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ गया है। अब खबर है कि उनकी आगामी फिल्म 'जोरम' लोकप्रिय डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (DIFF) में दिखाई जाएगी।

खुशी

बाजपेयी के साथ प्रशंसकों ने भी जाहिर की खुशी

बाजपेयी ने टि्वटर पर लिखा, 'जोरम लगातार अपनी सीमाएं लांघ रही है। इस बार इसे प्रतिष्ठित डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के प्रतियोगिता वर्ग में चुना गया है। हमारा उत्साह चरम पर है।' बाजपेयी के ये पोस्ट देख उनके एक प्रशंसक ने लिखा, 'सर हम यह फिल्म कहां और कब देख सकते हैं?' एक ने लिखा, 'ट्रेलर कब आएगा?' एक ने लिखा, 'बाजपेयी साहब का ही जलवा है अब। आपने तबाही मचाई हुई है। अब 'जोरम' का इंतजार है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

आभार

फिल्म को मिल रहे प्यार से गदगद बाजपेयी

बाजपेयी ने इस बारे में बातचीत करते हुए कहा, "जोरम को अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में जो प्यार और पहचान मिल रही है, उसके लिए मैं आभारी हूं। यह एक बहुत खास फिल्म है। वैश्विक स्तर पर फिल्म को मिल रहे प्यार से मैं अभिभूत हूं।" उन्होंने कहा, "निर्देशक देवाशीष मखीजा का काम सराहनीय है और जी स्टूडियो से बेहतर साथ इसे किसी का नहीं मिल सकता था। खुशी है कि अब फिल्म डरबन अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में जा रही है।"

कबे

क्या बोले फिल्म के निर्देशक?

देवाशीष ने कहा, "बाजपेयी एक शानदार कलाकार हैं। उनका अभिनय सीधे दिल काे छू जाता है। फिल्म के दूसरे कलाकारों ने भी उम्दा काम किया है। इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिल रही पहचान से हम रोमांचित हैं और डरबन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी इस फिल्म के पहुंचने को लेकर हम वास्तव में उत्साहित हैं।" बता दें कि 'तांडव' और 2020 में आई फिल्म 'भोंसले' के बाद 'जोरम' देवाशीष और बाजपेयी की साथ में तीसरी फिल्म है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

DIFF एक वार्षिक फिल्म फेस्टिवल है, जिसका आयोजन डरबन, दक्षिण अफ्रीका में होता है। इसकी शुरुआत 1979 में हुई थी। यह अफ्रीका का सबसे पुराना और सबसे बड़ा फिल्म समारोह है, जो 200 से ज्यादा दक्षिण अफ्रीकी, अफ्रीकी और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों की स्क्रीनिंग करता है।

उपलब्धि

अगले हफ्ते सिडनी फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जाएगी फिल्म

जोरम इससे पहले 52वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रॉटरडैम (IFFR) में जा चुकी है। यह NFDC फिल्म बाजार का भी हिस्सा थी। अगले हफ्ते इसे सिडनी फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। 'जोरम' एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है। यह एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है, जो अपनी बेटी की रक्षा के लिए भाग रहा है। झारखंड में सेट की गई यह फिल्म सामाजिक असमानताओं, आदिवासी समुदायों के साथ हुए अन्याय और वनों की कटाई जैसे मुद्दों से जुड़ी है।