
मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' रिलीज के तुरंत बाद हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध
क्या है खबर?
अभिनेता मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।
यह फिल्म आज (24 मई) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है।
इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे निर्माताओं के साथ मनोज को झटका लगने वाला है।
दरअसल, 'भैया जी' सिनेमाघरों में रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
ऑनलाइन लीक
क्या 'भैया जी' की कमाई पर पड़ेगा असर?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'भैया जी' टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है, जहां से लोग फिल्म को मुफ्त में HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं।
दर्शक सिनेमाघर जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर बैठे मुफ्त में यह फिल्म देख रहे हैं। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि 'भैया जी' की कमाई प्रभावित हो सकती है।
बॉक्स ऑफिस पर 'भैया जी' का सामना राजकुमार राव की 'श्रीकांत' से होगा।
भैया जी
अपूर्व सिंह कार्की ने किया है फिल्म का निर्देशन
'भैया जी' के जरिए मनोज ने बतौर निर्माता अपनी नई पारी की शुरुआत की है।
इस फिल्म को अपूर्व सिंह कार्की ने निर्देशित किया है। वह इससे पहले मनोज की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का निर्देशन भी कर चुके हैं।
विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल और विक्रम खाखर भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
यह फिल्म मनोज के लिए बेहद खास है, क्योंकि 30 साल के करियर में यह उनकी 100वीं फिल्म है।