LOADING...
मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' की एडवांस बुकिंग शुरू, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 
मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' की एडवांस बुकिंग शुरू (तस्वीर: एक्स/@BajpayeeManoj)

मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' की एडवांस बुकिंग शुरू, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 

May 21, 2024
02:39 pm

क्या है खबर?

मनोज बाजपेयी अपनी आगामी फिल्म 'भैया जी' के जरिए एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि 30 साल के करियर में यह उनकी 100वीं फिल्‍म है। 'भैया जी' 24 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ताजा खबर यह है कि अब 'भैया जी' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। मनोज ने खुद प्रशंसकों को इस खबर की जानकारी दी है।

भैया जी

बतौर निर्माता अपनी शुरुआत करने जा रहे मनोज

'भैया जी' के जरिए मनोज बतौर निर्माता अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। अभिनेता के साथ उनकी पत्नी शबाना रजा भी इस फिल्म की निर्माता होंगी। इस फिल्म को अपूर्व सिंह कार्की ने निर्देशित किया है। वह इससे पहले मनोज की फिल्‍म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का निर्देशन भी कर चुके हैं। विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल और विक्रम खाखर भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट