
राजकुमार हिरानी की फिल्म को लेकर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
क्या है खबर?
पिछले कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि अभिनेता मनोज बाजपेयी निर्देशक राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
यह वही फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं। कहा जा रहा था कि फिल्म को लेकर मनोज बाजपेयी से बात चल रही है और वह जल्द ही फिल्म साइन करने वाले हैं।
हाल ही में बाजपेयी ने इस पर बात की। उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
अनजान
हिरानी की फिल्म से बेखबर हैं अभिनेता
स्पॉटबॉय से मनोज बाजपेयी ने कहा कि उन्हें हिरानी की ऐसी किसी भी फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में फिल्म साइन करने या ना करने का तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।
एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक हिरानी की इस फिल्म के लिए अभी तक सिर्फ और सिर्फ शाहरुख खान का नाम फाइनल हुआ है। फिल्म की कहानी में बड़े बदलाव होने बाकी हैं। उसके बाद फिल्म में अन्य कलाकारों की एंट्री होगी।
रिपोर्ट
फिल्म को लेकर कुछ ऐसी है चर्चा
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हिरानी की फिल्म में शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी बन सकती है।
चर्चा है कि इसमें तापसी पन्नू और विद्या बालन भी अहम भूमिका में नजर आएंगी, वहीं बोमन ईरानी भी एक खास किरदार में दिखाई देंगे।
यह एक सोशल कॉमेडी फिल्म होगी, जिसे अप्रवास और एक ऐसे शख्स पर बनाया गया है, जो अपने परिवार के साथ पंजाब के साथ कनाडा का सफर पूरा करता है। शाहरुख फिल्म में प्रवासी की भूमिका में होंगे।
प्रतिक्रिया
मनोज बाजपेयी ने सुनील पाल को भी दिया करारा जवाब
पिछले दिनों कॉमेडियन सुनील पाल ने मनोज बाजपेयी को गिरा हुआ इंसान कहा था। उन्होंने बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' को पोर्न तक बता दिया था। उनका कहना था कि लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सेसंरशिप ना होने का फायदा उठा रहे हैं।
अब इस पर भी बाजपेयी ने हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा, "मैं समझ सकता हूं कि लोगों के पास काम नहीं है। मैं इस तरह की स्थिति में रहा हूं। ऐसे में लोगों को मेडिटेशन करना चाहिए।"
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी
बाजपेयी जल्द ही फिल्म 'डायल 100' में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ साक्षी तंवर और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिका निभाएंगी। इस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रेंसिल डी सिल्वा कर रहे हैं, जो रिश्तों के विभिन्न पहलुओं के इर्द-गिर्द घूमेगी।
बाजपेयी मलयालम फिल्म 'कुरूप' को लेकर सुर्खियों में हैं। वह निर्देशक कन्नू बहल की फिल्म 'डिस्पैच' में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। पत्रकार की कहानी पर आधारित इस फिल्म मेंं बाजपेयी एक क्राइम रिपोर्टर का किरदार निभाएंगे।