शाहरुख 'पठान' के बाद राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू करेंगे
दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान ने दमदार अभिनय से लाखों दर्शकों को अपना मुरीद बनाया है। फैंस इनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। फिलहाल वह अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में हैं। हाल में शाहरुख ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है। अब जानकारी सामने आ रही है कि वह 'पठान' के बाद राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू करेंगे। शाहरुख काफी समय से राजकुमार की फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं।
शाहरुख के साथ फीमेल लीड रोल में दिखेंगी तापसी- रिपोर्ट
राजकुमार की आगामी फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू के नजर आने की खबरें सामने आई थीं। हालांकि, इस संबंध में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार इस साल सितंबर से शाहरुख के साथ अपनी अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जनवरी, 2022 तक चलेगी। तापसी इस फिल्म में फीमेल लीड की भूमिका में नजर आ सकती हैं।
इमीग्रेशन के मुद्दे पर आधारित होगी फिल्म
यदि इस फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी को कास्ट किया जाता है, तो इनकी जोड़ी को पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा। फिल्म एक सोशल कॉमेडी ड्रामा होगी, जो इमीग्रेशन के मुद्दे पर आधारित होगी। इसमें शाहरुख एक प्रवासी की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी को फिल्माया जाएगा, जो पंजाब से कनाडा शिफ्ट हो जाता है।
2022 में रिलीज हो सकती है फिल्म
फिल्म को राजकुमार और कनिका ढिल्लों ने लिखी है। अब फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है। राजकुमार की यह फिल्म 2022 में रिलीज हो सकती है। देसीमार्टिनी की रिपोर्ट में बताया गया था कि शाहरुख और राजकुमार के इस प्रोजेक्ट की चर्चा लंबे समय से चल रही है। इससे पहले शाहरुख के प्रोडक्शन वाली फिल्म 'बदला' में तापसी ने काम किया था। 'बदला' में अमृता सिंह और अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में रिलीज की कतार में शामिल हैं। वह थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए मशहूर 'राज एंड डीके' की आगामी फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। निर्देशक संजय लीला भंसाली ने भी शाहरुख के साथ 'इजहार' नाम की एक रोमांटिक फिल्म बनाने की प्लानिंग की है। अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में शाहरुख छोटी, लेकिन एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखने वाले हैं।