सुनील पाल ने मनोज बाजपेयी को कहा बदतमीज और गिरा हुआ इंसान, जानिए मामला
क्या है खबर?
कॉमेडियन सुनील पाल लोगों को अपनी कॉमेडी से हंसाने और गुदगुदाने के लिए जाने जाते हैं।
हाल के दिनों में राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस के सामने के बाद सुनील सोशल मीडिया पर खुल कर अपनी राय जाहिर करते दिखे हैं।
अब एक मीडिया इवेंट के दौरान सुनील ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिससे विवाद पैदा हो सकता है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अभिनेता मनोज बाजपेयी को सबसे बदतमीज और गिरा हुआ इंसान कहा है।
बयान
एक मीडिया इवेंट के दौरान सुनील ने कही ये बात
मीडिया से बातचीत करते हुए सुनील से जब कुंद्रा की गिरफ्तारी पर उनका विचार पूछा गया तो उन्होंने मनोज से संबंधित विवादित बयान दे दिया।
उन्होंने कहा, "जो कुछ हुआ, उसे होना ही था। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि बड़े लोग चाहे वेब सीरीज हो या दूसरी जगह सेंसरशिप न होने का फायदा उठाते हैं। इन दिनों बन रही वेब सीरीज को घर पर नहीं देखा जा सकता। मैं मनोज जैसे तीन-चार लोगों से नफरत करता हूं।"
बयान
मनोज से बदतमीज और गिरा हुआ इंसान कभी नहीं देखा- सुनील
उन्होंने कहा, "मनोज चाहे कितने भी बड़े अभिनेता हों, मैंने उनसे ज्यादा बदतमीज और गिरा हुआ इंसान कभी नहीं देखा। देश ने आपको राष्ट्रपति पुरस्कार दिया और आप फैमिली ऑडियंस के लिए क्या कर रहे हैं? आप एक वेब सीरीज बनाते हैं, जहां पत्नी का दूसरे पुरुष से अफेयर चलता है। आपका कहीं और अफेयर होता है। नाबालिग बेटी अपने बॉयफ्रेंड की बात करती हैं।"
दरअसल, सुनील 'द फैमिली मैन' और 'द फैमिली मैन 2' की बात कर रहे थे।
आरोप
'द फैमिली मैन' और 'मिर्जापुर' पर सुनील ने लगाया पोर्न परोसने का आरोप
सुनील ने इन वेब सीरीज पर पोर्न सामग्री परोसने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह 'द फैमिली मैन' और 'मिर्जापुर' जैसी सीरीज से नफरत करते हैं।
उन्होंने कहा, "ऐसी सीरीज पर बैन लगना चाहिए क्योंकि ये भी एक प्रकार का पोर्न है। पोर्न केवल वह नहीं है, जिसे हम देखते हैं। उसे भी हम पोर्न मानेंगे जो इस तरह का विचार पैदा करते हैं।"
सुनील ने पोर्नोग्राफी रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए पुलिस को बधाई दी है।
करियर
कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं सुनील
सुनील को 2005 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' की जीत के साथ प्रसिद्धि मिली थी। सुनील को अपने कॉलेज के दिनों से मिमिक्री और कॉमेडी करने का शौक था।
इस कॉमेडियन को कई फिल्मों और टीवी शोज में देखा गया है। उन्हें 'हम', 'फिर हेरा फेरी' और 'अपना सपना मनी मनी' जैसी चर्चित फिल्मों में देखा गया है।
इसके अलावा वह 'बॉम्बे टू गोवा', 'डर्टी पॉलिटिक्स' और 'तेरी भाभी है पगले' जैसी फिल्मों में भी दिखे हैं।