Page Loader
नेटफ्लिक्स की 'मिसेज सीरियल किलर' में जैक्लिन सहित होंगे ये बड़े सितारे, ऐसी होगी कहानी

नेटफ्लिक्स की 'मिसेज सीरियल किलर' में जैक्लिन सहित होंगे ये बड़े सितारे, ऐसी होगी कहानी

Jul 01, 2019
03:13 pm

क्या है खबर?

भारत में फिल्मों और सीरीज़ के एक मजबूत निर्माण को देखते हुए नेटफ्लिक्स भारतीय फिल्म उद्योग के कई बेहतरीन कलाकारों के साथ वैश्विक स्तर पर अपनी कहानियों को पहुंचाने के लए साझेदारी कर रहा है। इसी कड़ी में नेटफ्लिक्स, 'मिसेज सीरियल किलर' की घोषणा काफी पहले कर चुका है। इसके टाइटल रोल में बॉलीवुड अभिनेत्री जैक्लिन फर्नांडिज दिखाई देने वाली हैं। अब इस फिल्म में दो और कलाकारों की एंट्री हुई है।

जानकारी

'मिसेज सीरियल किलर' में मोहित और मनोज की एंट्री

'मिसेज सीरियल किलर' में मनोज बाजपेयी और मोहित रैना भी दिखाई देने वाले हैं। फिल्म को लेकर दोनों ही अभिनेता काफी उत्सहाहित हैं। नेटफ्लिक्स पहले ही फिल्म से जैक्लिन का एक लुक शेयर कर चुका है जिसमें वह काफी इंटेस दिखीं थीं।

फिल्म

कैसी होगी कहानी?

बता दें कि इस फिल्म को शिरीष कुंदर डायरेक्ट कर रहे हैं। फरहा खान फिल्म की प्रोड्यूसर हैं। इसकी कहानी एक आदमी के बारे में होगी जो सीरियल मर्डर के आरोप में फंस जाता है और उसे सजा होती है। उसकी पत्नी अपने पति को बचाने के लिए वैसा ही सीरियल मर्डर करना होगा ताकि वह उसे बेगुनाह साबित कर सके।

ट्विटर पोस्ट

'मिसेज सीरियल किलर' के लुक में जैक्लिन

जानकारी

इन फिल्मों को भी डायरेक्ट कर चुके हैं शिरीष

फिल्म के डायरेक्टर शिरीष की बात करें तो वह इसके पहले 'जानेमन' और 'जोकर' को निर्देशित कर चुके हैं। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं थीं। इसके अलावा वह शॉर्ट फिल्म 'कृति' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं।

कारण

स्क्रिप्ट को हां कहने में नहीं की देरी- मनोज

फिल्म को लेकर मनोज उत्सुक है। इसके बारे में बात करते हुए कहा, "'कृति' को बने हुए कुछ साल हो गए हैं, इसने डिजिटल वर्ल्ड में काफी अच्छा किया था। शिरीष के साथ काम करके अच्छा लगा था।" आगे कहा, "जब उन्होंने मुझे 'मिसेज सीरियल किलर' में एक छोटा और अहम हिस्सा ऑफर किया तो मैंने इसे हां कहने में देरी नहीं की क्योंकि मुझे स्क्रिप्ट काफी अच्छी लगी।" बता दें नेटफ्लिक्स के साथ मनोज की यह पहली फिल्म होगी।

जानकारी

अप्रैल में नेटफ्लिक्स ने दस फिल्मों की घोषणा की थी

बता दें कि अप्रैल में नेटफ्लिक्स ने बॉलीवुड निर्माताओं और निर्देशकों के साथ दस फिल्में बनाने की घोषणा की थी। इन फिल्मों में से एक 'मिसेज सीरियल किलर' थी। 2020 के अंत तक नेटफ्लिक्स का 15 नई ओरिजिनल इंडियन फिल्मों प्रसारित करने का प्लान है।

किरदार

फिल्म में दूंगा अपना बेस्ट- मोहित

फिल्म उरी: 'द सर्जिकल स्ट्राइक' से अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके मोहित भी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं। मोहित ने कहा, "मुझे 'मिसेज सीरियल किलर' में एक बेहतरीन किरदार निभाने का मौका मिला है। यह किरदार फिल्म में काफी मिस्ट्री पैदा करता है।" मोहित ने आगे कहा, "मेरी नेटफ्लिक्स के साथ यह पहली फिल्म होगी और 149 मिलियन लोगों तक पहुंचने का मौका अच्छा है। मेरे लिए यह साल अच्छा रहा, मैं इस फिल्म में अपना बेस्ट दूंगा।"