Page Loader
'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन को लेकर बेसब्र मनोज बाजपेयी, कही ये बात

'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन को लेकर बेसब्र मनोज बाजपेयी, कही ये बात

Jun 07, 2021
01:15 pm

क्या है खबर?

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन से एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं। एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर सीरीज के नए सीजन की मांग हो रही है, वहीं, खुद मनोज बाजपेयी भी 'द फैमिली मैन 3' की राह देख रहे हैं। वह दूसरे सीजन को मिली दर्शकों की प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं। आइए जानते हैं मनोज ने इस पर क्या कुछ कहा।

प्रतीक्षा

तीसरे सीजन की कहानी का इंतजार कर रहे मनोज

मनोज ने PTI से कहा, "एक सीजन बनाने में काफी समय लगता है। मुझे बहुत खुशी होगी अगर राज और डीके इसका तीसरा भाग बनाने का निर्णय लेते हैं। हालांकि, पहले इसका लेखन पूरा करना होगा।" उन्होंने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि मेरे फैंस इसके तीसरे भाग की मांग कर रहे हैं। मैं उनका प्यार पाकर अभिभूत हूं। भाग तीन में क्या होगा, यह मुझे नहीं पता है। मैं तो बस कहानी का इंतजार कर रहा हूं।"

स्टारकास्ट

'द फैमिली मैन 2' में दिखे ये कलाकार

मनोज ने 'द फैमिली मैन 2' में एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रूप में जबरदस्त वापसी की है। जासूसी पर आधारित इस सीरीज में साउथ की अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी नकारात्मक भूमिका में दमदार लगी हैं। प्रियामणि, शारिब हाशमी, शरद केलकर और दर्शन कुमार ने इस सीरीज में वापसी की है, वहीं, सनी हिंदुजा और सीमा बिस्वास भी दूसरे सीजन का हिस्सा हैं। पहले सीजन की तरह 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन को भी काफी अच्छा रिव्यू मिला है।

चर्चा

सीरीज के तीसरे सीजन में चीनी दुश्मनों से दो-दो हाथ करेंगे श्रीकांत तिवारी- रिपोर्ट

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन की तैयारी शुरू हो गई है। निर्माताओं ने इसका कच्चा चिट्ठा तैयार कर लिया है। यह सीजन कोविड के दौर पर आधारित होगा और इसमें श्रीकांत तिवारी चीनी दुश्मनों से लोहा लेते नजर आएंगे। तीसरे सीजन में भारत को बर्बाद करने के लिए चीनी दुश्मनों के प्लान का नाम 'गुआन यू' होगा। बता दें कि 'गुआन यू' एक चीनी सेना जनरल थे, जिनकी चीनी लोग पूजा करते हैं।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं मनोज बाजपेयी

मनोज जल्द ही फिल्म 'डायल 100' में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ साक्षी तंवर और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिका निभाएंगी। इस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रेंसिल डी सिल्वा कर रहे हैं, जो रिश्तों के विभिन्न पहलुओं के इर्द-गिर्द घूमेगी। इसके अलावा मनोज मलयालम फिल्म 'कुरूप' को लेकर सुर्खियों में हैं। वह निर्देशक कन्नू बहल की फिल्म 'डिस्पैच' में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। पत्रकार की कहानी पर आधारित इस फिल्म मेंं वह एक क्राइम रिपोर्टर का किरदार निभाएंगे।