
मनोज बाजपेयी की 'डिस्पैच' ही नहीं, इस हफ्ते इन फिल्मों और सीरीज का भी लें मजा
क्या है खबर?
हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी OTT ने आपके मनाेरंजन का पूरा इंतजाम किया हुआ है।
हम आपको दिसंबर के दूसरे हफ्ते रिलीज होने जा रही ऐसी फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका लुत्फ आप घर बैठे- बैठे उठा सकते हैं।
एक ओ जहां अभिनेता मनोज बाजपेयी आपको मनोंरजन का डोज देंगे, वहीं साउथ के स्टार सूर्या भी OTT पर दस्तक दे रहे हैं।
#1
'डिस्पैच'
पिछले काफी समय से अभिनेता मनोज फिल्म 'डिस्पैच' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान कनु बहल ने संभाली है।
इस फिल्म में वह एक निडर पत्रकार की भूमिका में नजर आ रहे हैं। शहाणा गोस्वामी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
'डिस्पैच' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 13 दिसंबर को रिलीज हो गई है।
फिल्म को गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में दिखाया गया था, जहां इसे खूब तारीफ मिली थी।
#2
'कंगुवा'
तमिल फिल्म 'कंगुवा' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म में के हीरो सूर्या तो विलेन बॉबी देओल हैं। दिशा पाटनी भी इसमें ग्लैमर का तड़का लगाती दिखीं। हालांकि, किसी की भी स्टार पावर काम नहीं आई और यह फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
इसमें सूर्या का एक किरदार वीर योद्धा का तो दूसरा किरदार एक अंडरकवर पुलिसवाले का है।
यह फिल्म 13 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर आई है।
#3
'मिसमैच्ड सीजन 3'
प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ की मुख्य भूमिकाओं वाली यह रोमांटिक ड्रामा अपने तीसरे सीजन के साथ वापस आ गई है।
नेटफ्लिक्स पर 13 दिसंबर को रिलीज हो रही 'मिसमैच्ड' का तीसरा सीजन आपके दिल को छू जाएगा, आपको हंसाएगा और आपको याद दिलाएगा कि यह सीरीज आपके दिल में क्यों खास जगह रखती है। तीसरा सीजन भी आपका दिल जीत लेगा।
यह सीरीज राइटर संध्या मेनन के 2017 के उपन्यास 'व्हेन डिंपल मेट ऋषि' से प्रेरित है।
#4
'बंदिश बैंडिट्स सीजन 2'
म्यूजिकल ड्रामा सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' को बहुत पसंद किया गया था। अब इसका दूसरा सीजन 13 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर आ गया है।
इसमें ऋत्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी जैसे कई कलाकार हैं। यह राधे और तमन्ना नाम के 2 संगीतकारों की कहानी है, जो पूरी तरह से अलग-अलग पृष्ठभूमि से आते हैं।
यह सीरीज वाकई कमाल की है और दूसरा सीजन देख आप फिर यही कहेंगे कि इसे बड़ी मेहनत से बनाया गया है।