
'डिस्पैच' का नया पोस्टर जारी, मनोज बाजपेयी के साथ दिखीं शहाना गोस्वामी
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी आने वाली फिल्म 'डिस्पैच' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान कनु बहल ने संभाली है।
इस फिल्म में वह पहली बार एक निडर पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे। शहाना गोस्वामी भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुई दिखाई देंगी।
अब निर्माताओं ने 'डिस्पैच' का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें मनोज और शहाना की झलक दिख रही है।
डिस्पैच
जानिए कब और कहां देख पाएंगे फिल्म
'डिस्पैच' को सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को आप 13 दिसंबर, 2024 से ZEE5 पर देख पाएंगे।
निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'कड़वी सच्चाई को निगलना आसान नहीं होगा।'
'डिस्पैच' का प्रीमियर बीते दिनों गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में किया गया था। वहां फिल्म को खूब तारीफ मिली थी।
फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
The bitter truth won't be an easy pill to swallow 👀🫠#Despatch premieres on 13th December, only on #ZEE5!#DespatchOnZEE5@RonnieScrewvala @RSVPMovies @KanuBehl @BajpayeeManoj @shahanagoswami #RituparnaSen #ArrchitaAgarwal @pashanjal @HasanainHooda @thebombaybong… pic.twitter.com/edmsNPkViM
— ZEE5 (@ZEE5India) December 9, 2024