
मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन 3' पर दिया बड़ा अपडेट, बताया कब रिलीज होगी सीरीज
क्या है खबर?
काफी समय से दर्शक मनोज बाजपेयी की लोकप्रिय वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नए सीजन में जयदीप अहलावत और अभिनेत्री निमरत कौर की एंट्री हुई है। कुछ दिन पहले निर्माताओं ने 'द फैमिली मैन 3' का पहला वीडियो जारी किया था, जिसमें मनोज समेत तमाम सितारों की झलक दिखी। अब मनोज ने 'द फैमिली मैन 3' पर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि यह सीरीज कब रिलीज होगी।
रिलीज
'द फैमिली मैन 3' की शूटिंग हो गई पूरी
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, मनोज ने बताया कि 'द फैमिली मैन 3' की शूटिंग पूरी हो गई है और इसका प्रीमियर इस साल अक्टूबर के आखिरी या नवंबर के पहले सप्ताह में हो सकता है। मनोज ने कहा, "शूटिंग पूरी हो गई है। जब हमने शुरुआत की थी तो हमें अंदाजा नहीं था कि 'द फैमिली मैन' को इतना प्यार मिलेगा। क्या यह मेरा अब तक का सबसे लोकप्रिय काम है? मैं कहूंगा, हां।"
बयान
जयदीप अहलावत हैं तीसरे सीजन की जान
मनोज ने आगे कहा, "मैं इस समय बस इतना ही कहूंगा कि अगर आपको 1 और 2 सीजन पसंद आया है तो आप तीसरे सीजन से निराश नहीं होंगे। 'द फैमिली 3' की जान जयदीप अहलावत हैं। मैं हमेशा से ही ऐसे अभिनेताओं के साथ काम करना चाहता हूं।" 'द फैमिली मैन 3' में प्रियामणि और शारिब हाशमी भी नजर आएंगे। इस सीरीज को राज और डीके की जोड़ी ने अपने प्रोडक्शन हाउस D2R फिल्म्स के तहत बनाया है।