LOADING...
मनीषा रानी ने पिता को उपहार में दी चमचमाती गाड़ी, लिखा- मैं उनके सपने पूरे करूंगी
मनीषा रानी ने पिता को उपहार में दी चमचमाती गाड़ी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@manisharani002)

मनीषा रानी ने पिता को उपहार में दी चमचमाती गाड़ी, लिखा- मैं उनके सपने पूरे करूंगी

Jul 04, 2024
06:26 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया सेंसेशन और रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT 2' फेम मनीषा रानी अक्सर किसी न किसी कारण चर्चा में रहती हैं। अब अभिनेत्री एक बार फिर खबरों का हिस्सा बन गई हैं। दरअसल, मनीषा ने हाल ही में अपने पिता को नई गाड़ी उपहार में दी है। मनीषा ने काली रंग की चमचमाती महिंद्रा XUV 3XO खरीदी है, जिसकी शुरूआती कीमत 7.49 लाख रुपये है। मनीषा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो साझा किया है।

नोट

मनीषा ने लिखा खूबसूरत नोट

मनीषा ने वीडियो साझा करते हुए बेहद खूबसूरत नोट लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरे पिताजी की नई कार, उनकी बेटी की ओर से उन्हें एक नया तोहफा। एक और सपना पूरा हुआ क्योंकि उनके सपने मेरे सपने हैं और मैं उनके सभी सपने पूरे करूंगी।' बता दें कि पिछले साल दिसंबर में मनीषा ने अपनी पहली गाड़ी मर्सिडीज बेंज A-क्लास खरीदी थी, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो