Page Loader
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलीं मनीषा कोइराला, साझा की तस्वीर
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलीं मनीषा कोइराला (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@m_koirala)

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलीं मनीषा कोइराला, साझा की तस्वीर

May 22, 2024
03:57 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने आज (22 मई) ब्रिटेन के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की। दोनों की यह मुलाकात ब्रिटेन में स्थित 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री आवास पर हुई। मनीषा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऋषि के साथ इस मुलाकात की तस्वीर साझा की है। दरअसल, मनीषा नेपाल से हैं। वे UK और नेपाल के बीच फ्रेंडशिप संधि के 100 साल पूरे होने पर बतौर प्रतिनिधि ब्रिटेन पहुंची थीं।

नोट

नेपाल के बारे में ऋषि सुनक के विचार सुनकर बेहद खुश हूं- मनीषा

मनीषा ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'UK-नेपाल संबंधों और हमारी मैत्री संधि के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास में आमंत्रित होने पर अभिभूत हूं। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को हमारे देश नेपाल के बारे में प्रेमपूर्वक बोलते हुए सुनकर बहुत खुशी हुईहूं।' मनीषा इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में 'मल्लिकाजान' बनकर सबका दिल जीत रही हैं। सभी उनकी इस दमदार वापसी की तारीफ कर रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर