'इमरजेंसी' ही नहीं, कंगना रनौत की इन फिल्मों पर भी खूब हुआ विवाद
क्या है खबर?
इन दिनों कंगना रनौत और उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' चर्चा में है। यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सिख समुदाय के विराेध के बीच सेंसर बोर्ड से यह फिल्म पास नहीं हुई है, जिसके चलते यह तय तारीख पर रिलीज नहीं हो पाएगी।
हालांकि, यह पहली बार नहीं, जब कंगना की किसी फिल्म पर बवाल हुआ हो। इससे पहले भी कंगना की फिल्में किसी न किसी वजह से विवादों में फंसी हैं।
आइए उनके बारे में जानें।
#1
'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी'
कंगना की 'मणिकर्णिका' भी खूब विवादों में रही थी। उस वक्त 'मणिकर्णिका' के खिलाफ 'सर्व ब्राह्मण महासभा' विरोध कर रही थी। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर बनी इस फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया था।
इस विवाद के बाद फिल्म के निर्देशक कृष ने फिल्म की पूरी शूटिंग होने के बाद फिल्म से किनारा कर लिया था। फिर सोनू सूद भी फिल्म से हट गए थे। सोनू ने कंगना पर मनमानी करने का आरोप लगाया था।
#2
'सिमरन'
कंगना को 'मणिकर्णिका' के लिए भले ही राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया हो, लेकिन उनकी फिल्म 'सिमरन' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।
'सिमरन' जब आई थी तो फिल्म के लेखक अपूर्व असरानी ने कंगना पर उन्हें लेखक के तौर पर श्रेय न देने का आरोप लगाया था। लेखन क्रेडिट को लेकर निर्देशक हंसल मेहता और कंगना के बीच भी खूब गहमा-गहमी हुई थी।
विवाद इतना बढ़ गया था कि हंसल ने सेट पर आना भी छोड़ दिया था।
#3
'तेजस'
तेजस में कंगना पहली बार एयरफोर्स पायलट के रोल में नजर आई थीं। इसकी रिलीज को लेकर खूब हो-हल्ला मचा हुआ था, लेकिन वो सब रिलीज के बाद फुस्स साबित हुआ।
इस फिल्म के लिए मुसीबत और बढ़ गई, जब राजनेता मयंक मधुर ने आरोप लगाया कि कंगना ने उन्हें फिल्म में किरदार देने का वादा किया था, लेकिन ऐसा किया नहीं। उन्होंने कंगना को कोर्ट में केस तक करने की धमकी भी दी थी।
#4 और #5
'टीकू वेड्स शेरू' और 'वो लम्हे'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में उनके लिपलॉक सीन पर खूब तमाशा हुआ था। यह बतौर निर्माता कंगना की पहली फिल्म थी। नवाज का खुद से उम्र में 27 साल छोटी अवनीत को किस करना लोगों को रास नहीं आया था।
उधर 'वो लम्हे' के प्रीव्यू के दौरान फिल्म के निर्माता महेश भट्ट ने कंगना पर चप्पल फेंकी थी। कंगना की बहन रंगोली के मुताबिक इस हादसे के बाद कंगना दिनभर रोती रही थीं।