Page Loader
मनीष पॉल की 'रफूचक्कर' का ट्रेलर जारी, जियो सिनेमा पर रिलीज होगी वेब सीरीज 
मनीष पॉल की 'रफूचक्कर' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: ट्विटर/@JioCinema)

मनीष पॉल की 'रफूचक्कर' का ट्रेलर जारी, जियो सिनेमा पर रिलीज होगी वेब सीरीज 

Jun 07, 2023
05:03 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता-होस्ट मनीष पॉल इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज 'रफूचक्कर' को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज के जरिए अभिनेता अपना OTT डेब्यू करने के लिए तैयार है। अब निर्माताओं ने बुधवार (7 जून) को 'रफूचक्कर' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें मनीष जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। 'रफूचक्कर' का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर किया जाएगा। इस सीरीज को आप 15 जून से जियो सिनेमा पर मुफ्त में देख सकते हैं।

मनीष

सीरीज में नजर आएंगी बापट प्रिया

'रफूचक्कर' का निर्देशन रितम श्रीवास्तव ने किया है। इसमें अभिनेत्री बापट प्रिया भी अहम भूमिका में हैं। जियो सिनेमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'रफूचक्कर' का ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अप्रत्याशित उम्मीद करें क्योंकि आ रहा है प्रिंस करने हमारे दिल और दिमाग को रफूचक्कर। रफूचक्कर को जियो सिनेमा पर देखें, 15 जून से।' बीते दिन निर्माताओं ने 'रफूचक्कर' का नया पोस्टर साझा किया था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट