मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन 2' हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपल्बध
2022 में आई मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन' को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला था। पिछले लंबे वक्त से दर्शकों को इसके दूसरे भाग का इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। 'पोन्नियिन सेल्वन 2' आज (28 अप्रैल) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की भी बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही हैं। अब फिल्म के निर्माताओं को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, रिलीज के तुंरत बाद ही 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ऑनलाइन लीक हो गई है।
फ्री में डाउनलोड कर रहे लोग
फिल्म कई साइटों पर HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। ऐसे में लोग फ्री में फिल्म को डाउनलोड कर रहे हैं। 'पोन्नियिन सेल्वन 2' फिल्मीजिला से लेकर, मूवीरूल्ज, टेलीग्राम, तमिलरॉकर्स और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है। बता दें, 'पोन्नियिन सेल्वन 2' से पहले अक्षय कुमार की 'सेल्फी', अजय देवगन की 'भोला', सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान', राजकुमार राव की 'भीड़' और अन्य फिल्में भी ऑनलाइन लीक हुई थी।