'पोन्नियिन सेल्वन 2' की 'बाहुबली' से तुलना पर मणिरत्नम बोले- 'बाहुबली' काल्पनिक, लेकिन 'पोन्नियिन सेल्वन' असली
क्या है खबर?
मणिरत्नम के निर्देशन में बनी चोल साम्राज्य के गौरवशाली इतिहास को दर्शाती 'पोन्नियिन सेल्वन 2' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
पिछले साल फिल्म के पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और ऐसे में दर्शक दूसरे भाग के इंतजार में थे।
अब रिलीज के बाद से ही फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और इसकी तुलना एसएस राजामौली की 'बाहुबली' से हो रही है।
इस सबसे बीच मणिरत्नम का बयान भी सुर्खियों में हैं।
विस्तार
सोशल मीडिया पर हो रही फिल्मों को लेकर बात
'पोन्नियिन सेल्वन 2' के प्रमोशन के दौरान मणिरत्नम से फिल्म के राजामौली की 'बाहुबली' से प्रेरणा लेने के बारे में सवाल किया गया, जिस पर निर्देशक ने दोनों फिल्मों के बीच कोई समानता नहीं बताई।
मणिरत्नम के ड्रीम प्रोजेक्ट की 'बाहुबली' से तुलना फिल्म के पहले भाग के आने के बाद से हो रही है, जिसने आज फिर से जोड़ पकड़ लिया है।
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि 'पोन्नियिन सेल्वन 2' 'बाहुबली' से बेहतर और शानदार है।
बयान
'बाहुबली' काल्पनिक और 'पोन्नियिन सेल्वन' असली- निर्देशक
मणिरत्नम से हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान 'बाहुबली' के बारे में पूछे जाने पर कहा, "हम इस बारे में बहुत स्पष्ट थे। बाहुबली, बाहुबली ही है, जिसे राजामौली ही बना सकते हैं। बाहुबली के किरदार काल्पनिक हैं और ऐसे में वहां उनके लिए आजादी रहती है।"
उन्होंने कहा, "मेरे लिए, पोन्नियिन सेलवन कल्कि द्वारा लिखित पुस्तक है। अरुलमोझी वर्मन और आदित्य करिकालन असली लोग हैं। इसलिए, मैं उन्हें यथा संभव वास्तविक रूप में ही दिखाना चाहता था।"
बयान
'बाहुबली' जैसा फिल्म में कुछ नहीं दिखाना- मणिरत्नम
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मणिरत्नम ने कहा, "अगर वे कहते हैं कि पोन्नियिन सेल्वन में दिखे युद्ध के दृश्य बाहुबली की तरह नहीं हैं तो मैं बहुत खुश हूं। हम चाहते थे कि कुछ भी बाहुबली जैसा न हो। "
उन्होंने कहा, "मैं इसे कैमरे से बाहर से कुछ बड़ा दिखाने के बजाय युद्ध के अंदर रहकर ही दिखाना चाहता था क्योंकि मुझे इससे समस्या है। यह मुझे डिजिटल और झूठा लगता है।"
प्रतिक्रिया
क्या कहना है लोगों का?
'पोन्नियिन सेल्वन 2' में सितारों का अभिनय के साथ ही मणिरत्नम के निर्देशन की भी जमकर तारीफ हो रही है। ऐश्वर्या राय के अभिनय को देख कर प्रशंसक इतने खुश हो गए हैं कि उनके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की मांग कर रहे हैं।
एक ने लिखा, 'यह राजामौली की बाहुबली 2 से भी शानदार है, मणिरत्नम का कमाल देखने को मिला', तो दूसरे ने लिखा, 'यह भारतीय सिनेमा की शान है। यह बाहुबली 2 की तुलना में बहुत बेहतर है।'
कास्ट
ये सितारे हैं फिल्म का हिस्सा
'पोन्नियिन सेल्वन 2' की कहानी चोल साम्राज्य की गद्दी को लेकर चल रही राजनीति को लेकर है।
एक ओर चोल वंश को खत्म करने की योजना बनाई जा रही है तो दूसरे ओर सम्राट बनने के लिए अपनों में फूट पड़नी शुरू होती दिखती है।
फिल्म में ऐश्वर्या, चियान विक्रम, कार्थी और तृषा का शानदार अभिनय देखने को मिला है।
यह हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई है।