2025 को धमाकेदार बनाएगा नेटफ्लिक्स, प्लेटफॉर्म पर दस्तक देंगी ये फिल्में और वेब सीरीज
क्या है खबर?
इस साल सिनेमाघरों में दर्शकों के मनोरंजन के लिए बहुत सी फिल्में रिलीज होनी हैं, लेकिन OTT पर भी मनोरंजक सामग्री की कोई कमी नहीं होने वाली है।
आज (3 फरवरी) OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपनी आगामी वेब सीरीज और फिल्मों की घोषणा की है।
नेटफ्लिक्स एक के बाद एक अपनी आगामी परियोजनाओं का ऐलान कर रहा है, जिसमें 'ज्वेल थीफ', 'राण नायडू 2', 'टोस्टर' और अन्य शामिल हैं।
जानते हैं कौन-सी वेब सीरीज और फिल्में इस साल होंगी रिलीज।
#1 और #2
'दिल्ली क्राइम 3' और 'मंडला मर्डर्स'
अभिनेत्री शेफाली शाह की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' के तीसरे सीजन का ऐलान हो गया है। वह एक बार फिर DCP वर्तिका चतुर्वेदी बन OTT पर धाक जमाएंगी।
तीसरे भाग में हुमा कुरैशी की एंट्री भी हुई है। 'दिल्ली क्राइम 3' का प्रीमियर 3 फरवरी, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।
अभिनेत्री वाणी कपूर की पहली वेब सीरीज 'मंडाला मर्डर्स' का ऐलान भी हो गया है। इसके साथ सीरीज का टीजर भी सामने आ गया है।
#3 और #4
'अक्का' और 'कोहरा 2'
राधिका आप्टे की वेब सीरीज 'अक्का' की घोषणा हो चुकी है। कीर्ति सुरेश भी इसका हिस्सा हैं। सीरीज से दोनों सितारों की झलक सामने आ गई है, जिसमें धाकड़ अवतार दिख रहा है। 'अक्का' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
इसके अलावा बरुन सोबती और सुविंदर विक्की की लोकप्रिय वेब सीरीज 'कोहरा' के दूसरे सीजन का ऐलान हो गया है। मोना सिंह भी इस सीरीज का अहम हिस्सा हैं। फिलहाल 'कोहरा 2' की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
#5 और #6
'आप जैसा कोई' और 'ग्लोरी'
आर माधवन की फिल्म 'आप जैसा कोई' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। अब तक इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। इसमें माधवन की जोड़ी फातिमा सना शेख के साथ बनी है, वहीं फिल्म से दोनों की पहली झलक भी सामने आ चुकी है।
उधर, पुलकित सम्राट की नई फिल्म का ऐलान हो गया है, जिसका नाम 'ग्लोरी' है। इस फिल्म में दिव्येंदु शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का पहला वीडियो रिलीज हो चुका है।
#7 और #8
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' और 'खाकी: द बंगाल चैप्टर'
कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा अपने लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन के साथ लौट रहे हैं। इसका प्रोमो सामने आ गया है। इसके पहले दोनों सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। यह शो जल्द नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगा।
नीरज चोपड़ा की वेब सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' के दूसरे सीजन 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' का भी ऐलान हो गया है। इस वेब सीरीज का टीजर भी रिलीज हो गया है।
#9 #10 और #11
'रॉयल्स', 'TEST' और 'सारे जहां से अच्छा'
भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की वेब सीरीज 'रॉयल्स' की काफी समय से चर्चा हो रही है। अब आखिरकार इसका टीजर सामने आ गया है। इसमें साक्षी तंवर, जीनत अमान, नोरा फतेही, मिलिंद सोमन, डिनो मोरिया और चंकी पांडे जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
उधर, आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की फिल्म 'TEST' का भी ऐलान हो गया है।
इसके अलावा प्रतीक गांधी की फिल्म 'सारे जहां से अच्छा' भी जल्द नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।