
सोनू सूद के नाम पर ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार, अभिनेता ने की पुष्टि
क्या है खबर?
बॉलीवुड के कलाकारों को विपरीत परिस्थितियों में लोगों की मदद करने के लिए जाना जाता है। ऐसे ही कलाकारों में सोनू सूद का नाम शुमार है।
कोरोना के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन में यह अभिनेता आम लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरा था।
पिछले महीने उन्होंने जानकारी दी थी कि कुछ लोग उनका नाम इस्तेमाल करके फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। अब सोनू के नाम पर ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है।
बयान
गरीब लोगों को धोखा देना बंद करें- सोनू
सोनू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया है कि उनके नाम पर ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है।
सोनू ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'तेलंगना साइबर पुलिस को धन्यवाद। जरूरतमंदों को ठगने वाले दोषियों को पकड़ने में हमारी मदद करने के लिए आपका आभार। सभी जालसाजों से अपनी गतिविधियों को रोकने के लिए अनुरोध करता हूं, अन्यथा वे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। गरीब लोगों को धोखा देना बंद करें।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सोनू का ट्विटर पोस्ट
Thank you @cyberabadpolice @TelanganaCOPs @cpcybd @TelanganaDGP for helping us catch the culprits who are trying to cheat the needy.
— sonu sood (@SonuSood) April 6, 2021
Requesting all the frauds to stop their activities else they will be behind bars soon. Stop cheating poor people🙏 https://t.co/JrOIJAJA9R pic.twitter.com/nAkA7fbZRq
जानकारी
23 वर्षीय आशीष कुमार सिंह को किया गया गिरफ्तार
तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने 23 वर्षीय आशीष कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह व्यक्ति बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है।
जानकारी
सोनू के फाउंडेशन के नाम पर लोन मुहैया करवाने का दिया गया था झांसा
सोनू ने बताया था कि कुछ लोग उनके फाउंडेशन के नाम पर लोगों को लोन मुहैया करवाने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं।
लोन क्लियर करवाने के एवज में लोगों से 3,500 रुपये की फीस वसूली जा रही थी। लोगों को 5 लाख रुपये का लोन 60 महीने की अवधि के लिए मुहैया करवाने का झूठा दावा किया गया था।
फर्जी करने वाले गिरोह ने 'सोनू सूद फाउंडेशन' के नाम से फर्जी लेटर हेड बनाया था।
शिकायत
सोनू ने उत्तर प्रदेश पुलिस में दर्ज करवाई थी शिकायत
फेक लेटर हेड में यह दर्शाया गया था कि बैंक अकाउंट नंबर 'सोनू सूद फाउंडेशन' के अंतर्गत बनाया गया है।
सोनू ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में भी उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई थी।
सोनू ने पिछले महीने बताया था कि वे ऐसे लोगों के झांसों में न आएं। सोनू ने बताया था कि उनकी संस्था 'सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन' किसी प्रकार का लोन उपलब्ध नहीं करवाती है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सोनू
सोनू के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पृथ्वीराज' में देखा जा सकता है। फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।
इस फिल्म मे सोनू को दरबारी कवि की भूमिका में देखा जाएगा।
वह जॉन अब्राहम की हाल में रिलीज हुई फिल्म 'मुंबई सागा' में दिख चुके हैं। इसके अलावा उन्हें निर्देशक ई निवास की आगामी फिल्म 'किसान' में अभिनय करते हुए देखा जा सकता है।