Page Loader
अभिनेता सोनू सूद ने अपने नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

अभिनेता सोनू सूद ने अपने नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

Mar 06, 2021
03:08 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के कई कलाकार विकट परिस्थितियों में लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे ही कलाकारों में सोनू सूद का नाम शुमार किया जाता है। कोरोना के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन में यह अभिनेता आम लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू ने बीते शुक्रवार को जानकारी दी है कि कुछ लोग उनका नाम इस्तेमाल करके फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इस संबंध में अभिनेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

जानकारी

सोनू के फाउंडेशन के नाम पर लोन मुहैया करवाने का दिया जा रहा झांसा

सोनू ने बताया कि कुछ लोग उनके फाउंडेशन के नाम पर लोगों को लोन मुहैया करवाने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। लोन क्लियर करवाने के एवज में लोगों से 3,500 रुपये की फीस वसूली जा रही है। लोगों को 5 लाख रुपये का लोन 60 महीने की अवधि के लिए मुहैया करवाने का झूठा दावा किया जा रहा है। फर्जी करने वाले गिरोह ने 'सोनू सूद फाउंडेशन' के नाम से फर्जी लेटर हेड बनाया है।

शिकायत

सोनू ने उत्तर प्रदेश पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

फर्जी गिरोह द्वारा बनाए गए फेक लेटर हेड में यह दर्शाया गया है कि बैंक अकाउंट नंबर 'सोनू सूद फाउंडेशन' के अंतर्गत बनाया गया है। अभिनेता सोनू ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इसके अलावा वह मुंबई पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाने वाले हैं। सोनू ने सोशल मीडिया पर भी ठगी की जानकारी दी और लोगों को बताया है कि वे ऐसे झांसों में न आएं।

हिदायत

सोनू ने लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी

फर्जी गिरोह ने लोन की EMI 7,548.49 रुपये प्रति महीना बताया था। फर्जी लेटर हेड में यह दावा किया गया है कि नकदी जमा को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभिनेता सोनू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, 'उनकी संस्था 'सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन' किसी भी प्रकार का लोन उपलब्ध नहीं करवाती है। ऐसे ठगों और घोटालों से सावधान रहें।' सोनू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फर्जी लेटर हेड की फोटो भी शेयर की है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए सोनू द्वारा शेयर किए गए फर्जी लेटर हेड की तस्वीर

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सोनू

सोनू के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पृथ्वीराज' में देखा जा सकता है। फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। इस फिल्म मे सोनू को दरबारी कवि की भूमिका में देखा जाएगा। वह जॉन अब्राहम की आगमी फिल्म 'मुंबई सागा' में भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उन्हें निर्देशक ई निवास की आगामी फिल्म 'किसान' में अभिनय करते हुए देखा जा सकता है।