LOADING...
दिलजीत की फिल्म के सेट पर शख्स ने दी आत्महत्या की धमकी, जानिए मामला
मुश्किलों में फंसी दिलजीत की फिल्म की शूटिंग

दिलजीत की फिल्म के सेट पर शख्स ने दी आत्महत्या की धमकी, जानिए मामला

Mar 12, 2022
03:02 pm

क्या है खबर?

गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन चुके हैं। उन्होंने हाल ही में बताया था कि वह मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा की बायोपिक में नजर आएंगे। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। अब ताजा रिपोर्ट सामने आ रही है कि इस फिल्म के सेट पर पहुंचकर कुछ लोगों ने अपना विरोध जताया है। कहा जा रहा है कि एक शख्स ने सेट पर आत्महत्या की धमकी दी है।

रिपोर्ट

मेकर्स ने आनन-फानन में रोकी शूटिंग

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टिविस्ट जसवंत की बायोपिक फिल्म के सेट पर एक शख्स ने आत्महत्या की धमकी दी है। इसके बाद मेकर्स ने आनन-फानन में फिल्म की शूटिंग रोक दी है। खबरों की मानें तो सिखों के एक ग्रुप ने दिलजीत के खिलाफ इसलिए अपना विरोध जताया, क्योंकि वह जसवंत की बायोपिक में उनका रोल कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने धमकी दी कि अगर फिल्म की शूटिंग जारी रहेगी, तो वह आत्महत्या कर लेगा।

मामला

सिखों के एक समूह को पवित्र नहीं लगते दिलजीत

एक सूत्र ने बताया, "दिलजीत इस समय अमृतसर में बायोपिक की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्हें सेट पर काफी आलोचना और विरोध का सामना करना पड़ा। सिखों का एक समूह था जिसने जसवंत की भूमिका निभाने वाले दिलजीत का विरोध किया, क्योंकि उन्हें वो पवित्र नहीं लगते।" मेकर्स अब कोर्ट से स्पेशल ऑर्डर लेंगे, ताकि उन्हें किसी परेशानी के बिना शूटिंग करने दिया जा सके। मेकर्स अब अमृतसर के बजाय चंड़ीगढ़ में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

Advertisement

विरोध

प्रदर्शनकारियों ने दिलजीत को विदेशी कहकर किया खारिज

सूत्र ने आगे बताया कि दिलजीत ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया कि वह पूरी आस्था के साथ जसवंत का किरदार निभाएंगे। उन्होंने शूटिंग करने के लिए उनसे अनुमति भी मांगी, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन्हें विदेशी कहकर खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि दिलजीत शहीद जसवंत का किरदार नहीं निभा सकते, क्योंकि वह विदेशी और वेस्टर्न हैं। सिखों का ग्रुप नहीं चाहता कि उनके शहर में फिल्म की शूटिंग हो।

Advertisement

कहानी

अर्जुन रामपाल भी होंगे फिल्म का हिस्सा

फिल्म के निर्देशन की कमान कास्टिंग डायरेक्टर हनी त्रेहान को सौंपा गया है। इसमें अर्जुन रामपाल के दिखने की खबरें भी आ चुकी हैं। रॉनी स्क्रूवाला, हनी और अभिषेक चौबे मिलकर फिल्म का निर्माण करेंगे। फिल्म 1984 के सिख विरोधी दंगों की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। 1984 की सामूहिक हत्याओं के ताने-बाने के साथ इसकी कहानी बुनी गई है। फिल्म में दिलजीत एक्टिविस्ट जसवंत की भूमिका को पर्दे पर उकेरेंगे। फिलहाल फिल्म का शीर्षक तय नहीं किया गया है।

परिचय

जानिए कौन थे जसवंत सिंह खालरा

जसवंत पंजाब के उग्रवाद काल के दौरान अमृतसर में एक बैंक के निदेशक थे। उन्होंने शोध किया और ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद लापता हुए सिख लोगों की सूची बनाई। उन्होंने हजारों सिखों के बारे में जानकारी एकत्र की, जिन्हें पुलिस ने मार डाला और अवैध रूप से अंतिम संस्कार कर दिया। उन्होंने जीवनभर साथी सिख पुरुषों और उनके परिवारों को न्याय प्रदान करने के लिए संघर्ष किया। 1995 में वह अपने घर के पास से गायब हो गए थे।

Advertisement