'द केरल स्टोरी' पर पश्चिम बंगाल में भी लगा प्रतिबंध, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की घोषणा
क्या है खबर?
'द केरल स्टोरी' को लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है और कई राज्यों में इसे विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
बीते दिन फिल्म पर तमिलनाडु में रोक लगी थी तो आज पश्चिम बंगाल सरकार ने भी इस पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि यह फैसला हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए गया लिया है।
फैसला
राज्य में सभी स्क्रीन्स से हटेगी फिल्म
मुख्यमंत्री बनर्जी ने सोमवार को राज्य सचिवालय में इस फैसले की घोषणा की।
यह घोषणा उनके भाजपा पर 'द कश्मीर फाइल्स' की तर्ज पर बंगाल पर एक फिल्म की फंडिंग करने के आरोप लगाने के कुछ मिनट बाद की गई।
मुख्यमंत्री ने राज्य के मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि फिल्म को राज्य में सभी स्क्रीन्स से हटाया जाए।
इस फैसले के लिए उन्होंने बंगाल में शांति बनाए रखने का हवाला दिया है।
बयान
निर्माता ने कानूनी कार्रवाई करने का लिया फैसला
बंगाल में फिल्म पर प्रतिबंध लगने के बाद निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
ABP न्यूज के अनुसार, उन्होंने कहा, "फिल्म पर बंगाल में प्रतिबंध लगाने पर हम कानूनी रास्ता अपनाएंगे। ऐसा नहीं है कि जहां भाजपा की सरकार नहीं है, वहां की सरकारें हमें टारगेट कर रही हैं। ऐसे कई राज्य हैं, जहां भाजपा की सरकार नहीं है, लेकिन फिल्म अच्छी चल रही है। हम फिल्म को ज्यादा टैक्स फ्री कराना चाहते हैं।"
विरोध
तमिलनाडु में बंद है फिल्म की स्क्रीनिंग
'द केरल स्टोरी' को लेकर तमिलनाडु में भी कई जगह विरोध-प्रदर्शन हुए और जिस सिनेमाघर में फिल्म दिखाई जा रही थी, वहां घेराव करने की चेतावनी दी गई।
ऐसे में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने फिल्म पर रोक लगाने का ऐलान कर दिया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला लेने की बात कही।
सिनेमाघर के मालिकों ने मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन 2' और हाल में रिलीज हुई नई फिल्मों से 'द केरल स्टोरी' के स्लॉट को भी बदल दिया।
विवाद
इस वजह से हो रहा विरोध
'द केरल स्टोरी' के ट्रेलर में दावा किया गया था कि था राज्य से 32,000 लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें ISIS में शामिल कराया गया। इसे लेकर विवाद चल रहा है।
फिल्म पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन याचिका खारिज हो गई।
सुनवाई के दौरान मेकर्स ने यह लाइन हटाने की बात कही थी, लेकिन फिर भी विवाद थमता नहीं दिख रहा है।
जानकारी
ये सितारे हैं फिल्म में शामिल
'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने शालिनी उन्नीकृष्णन की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा जा रहा है। इसके अलावा फिल्म में योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी ने भी अहम किरदार निभाया है।