'खतरों के खिलाड़ी 15' में नजर आ सकती हैं मल्लिका शेरावत, निर्माताओं ने किया संपर्क
क्या है खबर?
अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को पिछली बार राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब खबर आ रही है कि मल्लिका जल्द ही रोहित शेट्टी का स्टंट पर आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 15वें सीजन में नजर आएंगी।
वह इस शो का हिस्सा बनने को लिए काफी उत्साहित हैं।
रिपोर्ट
मल्लिका ने दिखाई दिलचस्पी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मल्लिका स्टंट पर आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' में बतौर प्रतियोगी भाग लेने के लिए तैयार हैं।
निर्माताओं ने हाल ही में अभिनेत्री से संपर्क किया था और इस सीजन में दिलचस्पी दिखाई है।
बता दें कि इससे पहले भी मल्लिका को यह शो ऑफर किया गया था, लेकिन व्यस्त शेड्यूल के चलते वह इसमें भाग नहीं ले पाईं। हालांकि, इस साल उनकी तरफ से चीजें सकारात्मक दिख रही हैं।
खतरों के खिलाड़ी 15
एल्विश यादव भी आएंगे नजर
मल्लिका के अलावा 'खतरों के खिलाड़ी 15' में एल्विश यादव, अविनाश मिश्रा, ओरी, दिग्विजय सिंह, ईशा सिंह, चुम दरंग, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुलकी जोशी और भाविका शर्मा सहित कई अन्य सितारे नजर आ सकते हैं।
मोहसिन खान को शो का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया है।
बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी 15' की शूटिंग मई 2025 में शुरू होने वाली है और इस साल जून या जुलाई के आसपास इसका प्रीमियर होने की उम्मीद है।