Page Loader
मलयालम निर्माता गांधीमथी बालन का निधन, 66 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
मलयालम निर्माता गांधीमथी बालन का निधन

मलयालम निर्माता गांधीमथी बालन का निधन, 66 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Apr 10, 2024
05:07 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, मलयालम सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और निर्माता गांधीमथी बालन का 10 अप्रैल (बुधवार) को निधन हो गया है। उन्होंने 66 साल की उम्र में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है। पिछले कुछ वक्त से उनका इलाज तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। गांधीमथी की मौत की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। इस समय निर्माता के प्रशंसकों के बीच गम का माहौल है।

गांधीमथी

मोहनलाल ने गांधीमथी को बताया बड़ा भाई

गांधीमथी की कुछ सबसे सफल फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता मोहनलाल ने निर्माता के दुख व्यक्त किया और उन्हें अपना बड़ा भाई बताया। मोहनलाल ने कहा, "वह अपनी फिल्मों के माध्यम से पैसा कमाने के लिए उत्सुक नहीं थे, बल्कि वह अपनी फिल्मों की गुणवत्ता के बार में ज्यादा ध्यान देते थे। मैं उन्हें हमेशा याद रखूंगा।" मोहनलाल ने 30 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया था, जिनमें 'एडमिन्टे वेरियेलु', 'पंचवडी पालम', 'मूनम पक्कम', 'थूवनथुंबिकल' और अन्य शामिल हैं।

ट्विटर पोस्ट

मलयालम निर्माता गांधीमथी बालन का निधन