अपने न्यूड जिम आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं मलाइका, यूजर्स बोले- कुछ पहना है या नहीं
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री और स्टाइलिश क्वीन मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने क्लासी लुक की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं।
वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ हमेशा ही अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।
इसके अलावा उनका जिम लुक भी काफी चर्चा में बना रहता है। लेकिन हाल ही में मलाइका अपने जिम आउटफिट को लेकर ट्रोलर के निशाने पर आ गई।
आइए जानें पूरी खबर।
ट्रोलिंग
किम कार्दशियन के साथ की जा रही है मलाइका की तुलना
दरअसल, हाल ही में मलाइका को उन्हें जिम के बाहर न्यूड शेड के जिमसूट में देखा गया था।
इसके बाद से ही उनकी तुलना हॉलीवुड की बेबाक और बिंदास अदाकारा किम कार्दशियन के साथ की जाने लगी है। लेकिन यहां उनकी तुलना नेगेटिव रूप में की जा रही है।
मलाइका को हर जगह सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले फैंस को उनका यह न्यूड लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया है।
कमेंट्स
मलाइका की उम्र पर भी उठने लगे सवाल
सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा है कि मलाइका "सस्ती किम कार्दशियन" जैसी दिख रही हैं।
यहां तक कि कुछ लोगों ने उनकी उम्र को लेकर भी कमेंट्स करने शुरू कर दिए।
हालांकि, वहीं दूसरी ओर मलाइका के कुछ चाहने वालों ने उन्हें सपोर्ट करते हुए कहा है कि उन्हें क्या पहनना है और क्या नहीं, यह उनकी मर्जी है।
बता दें कि मलाइका 46 साल की उम्र में बहुत फिट और एक्टिव हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
न्यूड शेड के जिमसूट में मलाइका
जवाब
पहले ट्रोलर्स को जवाब दे चुकी हैं मलाइका
मलाइका इससे पहले कई बार अपने लुक, शादी और रिलेशनशिप जैसी कुछ वजहों को लेकर ट्रोल की जा चुकी हैं।
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में मलाइका ने खुद को ट्रोल किए जाने की बात पर कहा था, "मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लोगों का काम ही है सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी फैलाना और मैं उनका नाम नहीं पकड़ सकती। अगर वह बात करते हैं तो करने दो।"
निजी जिंदगी
इन चीजों की वजह से भी चर्चा में हैं मलाइका
गौरतलब है कि मलाइका पिछले कुछ समय से अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
वहीं उनके वर्क फ्रंट की बात की जाए तो उन्हें इन रियलिटी डांस शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में जज की भूमिका में देखा जा रहा है।
इस शो में उनके साथ डांस कॉरियोग्राफर गीता कपूर और टैरेंस लुईस भी नजर आ रहे हैं।