'पृथ्वीराज' के निर्माताओं ने फिल्म के लिए बनाए थे 50,000 से अधिक कॉस्टयूम्स
अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें वह महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे। हाल में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। क्या आप जानते हैं कि फिल्म के कॉस्टयूम्स पर मेकर्स ने काफी माथापच्ची की है। कहा जाता है कि मेकर्स ने फिल्म के लिए 50,000 से अधिक कॉस्टयूम्स बनाए थे।
राजस्थान से मुंबई आई थी कॉस्ट्यूम डिजाइनर की टीम
द फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, मेकर्स ने फिल्म 'पृथ्वीराज' के लिए 50,000 से अधिक कॉस्टयूम्स बनाए थे। निर्देशक चंद्रप्रकाश ने कहा, "फिल्म के लिए 50,000 से अधिक कॉस्टयूम्स एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर द्वारा बनाए गए थे। कॉस्ट्यूम डिजाइनर अपनी टीम के साथ इसके लिए विशेष रूप से राजस्थान से मुंबई आए थे। मुझे खुशी है कि मेरे पास आदित्य चोपड़ा जैसे निर्माता थे, जिन्होंने फिल्म के लिए मेरे दृष्टिकोण पर विश्वास किया।"
शूटिंग के दौरान विभिन्न प्रकार की 500 पगड़ियों का किया गया इस्तेमाल
इतना ही नहीं, फिल्म की शूटिंग के दौरान अलग-अलग तरह की 500 पगड़ियों का भी इस्तेमाल किया गया। यही वजह है कि फिल्म से अक्षय के लुक को सराहा गया। चंद्रप्रकाश ने इसको लेकर कहा, "पृथ्वीराज' जैसी फिल्म बनाने के लिए डिटेलिंग जरूरी थी। उदाहरण के लिए फिल्म के लिए 500 अलग-अलग प्रकार की पगड़ियां बनाई गई थीं। ये सभी उस समय के राजाओं, जनता, विभिन्न व्यवसायों के लोगों द्वारा पहनी जाने वाली पगड़ियों की प्रामाणिक प्रतिकृति थीं।"
फिल्म के जरिए मानुषी छिल्लर करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू
फिल्म के जरिए पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में कदम रखेंगी। इसमें उन्होंने राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाया है। फिल्म में एक्शन दृश्यों के साथ-साथ अक्षय और मानुषी की प्रेम केमिस्ट्री देखने लायक होगी। संजय दत्त और सोनू सूद भी फिल्म का हिस्सा हैं। इसमें सोनू ने कवि चंदवरदाई का किरदार निभाया है। फिल्म में मुख्य तौर पर पृथ्वीराज और मोहम्मद गौरी के बीच हुई लड़ाई को दिखाया जाएगा। यह फिल्म 3 जून को पर्दे पर आएगी।
फिल्म के नाम पर हो चुका है विवाद
'पृथ्वीराज' के नाम को लेकर भी विवाद चल रहा था। एक संगठन ने दिल्ली हाई कोर्ट में इसका नाम बदलने की मांग को लेकर एक याचिका दायर की थी, जिसमें दलील दी गई थी कि पृथ्वीराज एक महान सम्राट थे और टाइटल में सिर्फ 'पृथ्वीराज' रखना भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। याचिका के मुताबिक, फिल्म का टाइटल संशोधित करके महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान रखा जाना चाहिए। हाई कोर्ट ने इस याचिका पर विचार करने से ही इनकार कर दिया था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'पृथ्वीराज' बिल्कुल खाली स्लॉट में नहीं रिलीज हो रही है और इसका क्लैश अदिवी शेष की 'मेजर' से होगा। 'मेजर' भी 3 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह मुंबई के 26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित फिल्म है।