
'83' के मेकर्स ने ऑरिजनल टीम को कहानियां साझा करने के लिए दिए 15 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
जैसे-जैसे रणवीर सिंह अभिनीत स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। फिल्म क्रिसमस के मौके पर 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी।
यह फिल्म भारतीय क्रिकेट के 1983 के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित होगी, जिसके केंद्र में कपिल देव होंगे।
अब सुनने में आ रहा है कि मेकर्स ने ऑरिजनल विश्व विजेता टीम को अपनी कहानियां साझा करने के लिए 15 करोड़ रुपये दिए हैं।
रिपोर्ट
कपिल को दिए गए पांच करोड़ रुपये
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस एंटरटेनमेंट ने 1983 की विश्व विजेता टीम को अपनी कहानियां साझा करने के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
खबरों की मानें तो इस टीम के कप्तान कपिल को पांच करोड़ रुपये दिए गए हैं।
एक सूत्र ने कहा, "फिल्म बनाने से पहले उसके अधिकार और फिल्म पर आधारित खिलाड़ियों की व्यक्तिगत कहानियों को जुटाना महत्वपूर्ण था। खासकर जब कहानी वास्तविक घटनाओं के आसपास रहे लोगों के इर्दगिर्द घूमती है।"
जानकारी
125 करोड़ रुपये के बजट में बनी है फिल्म
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को लगभग 125 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। इसे पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएगा। यह एक कमर्शियल फिल्म है, जिससे मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं।
किरदार
'83' में मोहिंदर अमरनाथ करेंगे अपने पिता का रोल
खबरों की मानें तो '83' में मोहिंदर अमरनाथ अपने पिता और पूर्व क्रिकेटर लाला अमरनाथ का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। वह सिगार पीते और स्टैंड से अपने बेटे के खेल की सराहना करते दिखेंगे।
फिल्म में मोहिंदर का किरदार अभिनेता साकिब सलीम निभा रहे हैं। सूत्र ने बताया कि फिल्म में कपिल की झलक भी देखने को मिलेगी। वह ऑडियंस के बीच बैठकर मैच का आनंद उठाते हुए दिखने वाले हैं।
कई और रियल क्रिकेटर्स फिल्म का हिस्सा होंगे।
भूमिका
कपिल की पत्नी रोमी देव के किरदार में दिखेंगी दीपिका
हाल में इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने 'U' सर्टिफिकेट और जीरो कट के साथ पास किया है।
इसमें रणवीर की पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कपिल की पत्नी रोमी देव के किरदार में दिखेंगी। वहीं, रणवीर कपिल का किरदार निभाएंगे। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। फिल्म के गाने को कंपोजर प्रीतम ने कंपोज किया है।
फिल्म को दुनियाभर में अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाना है।
पोस्टपोन
कई बार स्थगित हुई फिल्म की रिलीज डेट
इस फिल्म का 3D वर्जन भी उपलब्ध होगा। यह फिल्म पिछले साल अप्रैल में थिएटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण संभव नहीं हो पाया।
कोरोना महामारी के कारण इस साल भी फिल्म की रिलीज को टालना पड़ा था। इस फिल्म में ताहिर राज भसीन, जतिन सरना, चिराग पाटिल, हार्डी संधु और ऐमी विर्क जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
पंकज त्रिपाठी भी इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इस समय बॉलीवुड में क्रिकेट पर आधारित कई फिल्में बन रही हैं। शाहिद कपूर की 'जर्सी' भी एक क्रिकेट पर आधारित फिल्म है। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार खिलाड़ी रहीं झूलन गोस्वामी की बायोपिक भी चर्चा में है।