Page Loader
प्रभास से नाराज 'कल्कि 2898 AD' के निर्माता? बॉडी डबल का इस्तेमाल करने पर आपत्ति 
'कल्कि 2898 AD' के निर्माताओं की प्रभास से बढ़ी नाराजगी

प्रभास से नाराज 'कल्कि 2898 AD' के निर्माता? बॉडी डबल का इस्तेमाल करने पर आपत्ति 

लेखन मेघा
Feb 03, 2024
12:50 pm

क्या है खबर?

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' पिछले काफी समय से अपनी रिलीज को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म की रिलीज तारीख में कई बार बदलाव किया गया, जिससे प्रशंसकों का इंतजार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण को पहली बार साथ देखने के लिए दर्शकों का उत्साह बरकरार है। इसी बीच अब नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म के निर्माता प्रभास से नाराज हो गए हैं।

वजह

बॉडी डबल बना परेशानी की वजह

रिपोर्ट के अनुसार, निर्माता के साथ पूरी टीम भी प्रभास से नाखुश है। सुनने में आया है कि निर्माता नाराज हैं, क्योंकि प्रभास ने शूटिंग के दौरान बॉडी डबल का इस्तेमाल किया। दरअसल, प्रभास को भारी भरकम फीस मिली, बावजूद इसके उन्होंने बहुत सारे सीन बॉडी डबल का उपयोग कर शूट किए हैं। कहा जा रहा है कि प्रभास फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर इतने आश्वस्त हैं कि वह निर्माताओं की चिंताओं को गंभीरता से नहीं ले रहे।

फीस

इतनी फीस ले रहे प्रभास

रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास इसके लिए 100 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं, जो बाकी सितारों में सबसे ज्यादा है। ऐसे में अभिनेता का अपने बॉडी डबल का इस्तेमाल करना निर्माताओं को रास नहीं आ रहा है और वे उनसे नाराज हैं। हालांकि, निर्माताओं और प्रभास के बीच आई इस खटास की पुष्टि नहीं हुई है। फिल्म के लिए दीपिका को 20 करोड़ रुपये, अमिताभ बच्चन को 10 करोड़ रुपये और कमल हासन को 15 करोड़ रुपये फीस मिली है।

कास्ट

ये सितारे हैं फिल्म का हिस्सा

'कल्कि 2898 AD' एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसका बजट 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका की जोड़ी बनी है तो अमिताभ, कमल और दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में जूनियर एनटीआर परशुराम के किरदार में तो नानी क्लाइमेक्स से पहले कृपाचार्य की भूमिका में कैमियो करते दिखेंगे। इसके अलावा विजय देवरकोंडा और दुलकर सलमान भी कैमियो कर सकते हैं।

रिलीज तारीख

9 मई को रिलीज होगी फिल्म

'कल्कि 2898 AD' की रिलीज तारीख में कई बार बदलाव किया गया है। पहले यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी तो अब यह 9 मई को दर्शकों के बीच आएगी। इसके साथ ही निर्माताओं ने इस फिल्म को 2 भागों में लाने की तैयारी की है। मालूम हो कि फिल्म में प्रभास भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि से प्रेरित किरदार में नजर आएंगे तो दीपिका एक योद्धा की भूमिका में होंगी।

पोल

क्या आपको लगता है कि प्रभास 'कल्कि 2898 AD' के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएंगे?