'कल्कि 2898 AD' के लिए सबसे ज्यादा रकम ले रहे प्रभास, जानिए बाकी सितारों की फीस
क्या है खबर?
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक हैं, जो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है।
फिल्म की रिलीज तारीख में कई बार बदलाव हुआ था तो अब यह 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
यह एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसके VFX पर काफी मेहनत की गई है।
आइए फिल्म की रिलीज से पहले इसके सितारों की फीस के बारे में जानते हैं।
#1
प्रभास
'कल्कि 2898 AD' में प्रभास का किरदार भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि से प्रेरित बताया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि प्रभास एकदम अलग अवतार में दिखेंगे और दुनिया को बचाने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे, जिसे लेकर प्रशंसक भी काफी उत्सुक हैं।
सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास ने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए 100 करोड़ रुपये फीस ली है, जो इससे जुड़े बाकी सभी सितारों में सबसे ज्यादा है।
#2
दीपिका पादुकोण
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण पहली बार प्रभास के साथ नजर आने वाली हैं, जिन्हें पर्दे पर देखने के दर्शक उत्साहित हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो 600 करोड़ रुपये के बजट में बन रही 'कल्कि 2898 AD' के लिए दीपिका को 20 करोड़ रुपये फीस मिल रही है।
अभिनेत्री की फीस प्रभास से मुकाबले तो काफी कम है, लेकिन फिर भी वह फिल्म से जुड़े बाकी सितारों से ज्यादा रकम लेकर दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं।
#3
अमिताभ बच्चन
अश्विन की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं और इसके लिए उन्हें 10 करोड़ रुपये फीस मिल रही है।
अभिनेता के जन्मदिन पर फिल्म से उनका लुक भी जारी हुआ था, जिसमें वह जटाधारी लुक में दिखे और उनका मुंह कपड़े से ढका हुआ था।
यह अमिताभ का प्रभास के साथ पहला सहयोग है, लेकिन वह दीपिका के साथ फिल्म 'पीकू' में काम कर चुके हैं। बाप-बेटी की भूमिका में दोनों ने शानदार लगे थे।
#4
कमल हासन
दक्षिण भारतीय सिनेमा से लेकर हिंदी फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता कमल हासन भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
दरअसल, अभिनेता का इस फिल्म में पहले कभी न देखा गया अवतार देखने को मिलेगा, जिसकी टक्कर प्रभास के किरदार से होनी तय है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के लिए अभिनेता को 15 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। ऐसे में वह ज्यादा फीस लेने वाले तीसरे सितारे बन गए हैं।
जानकारी
ये सितारे भी शामिल
फिल्म में दिशा पाटनी भी नजर आएंगी और उन्हें 2 करोड़ रुपये फीस मिल रही है। इसके अलावा दुलकर सलमान 3 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं, वहीं अभिनेता पशुपति और शाश्वत चटर्जी दोनों की फीस मिलाकर 50 लाख रुपये है।