LOADING...
राम चरण की 'द इंडिया हाउस' का भव्य सेट हुआ तबाह, चौंकाने वाला वीडियो आया सामने
'द इंडिया हाउस' का भव्य सेट हुआ तबाह (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@AlwaysRamCharan)

राम चरण की 'द इंडिया हाउस' का भव्य सेट हुआ तबाह, चौंकाने वाला वीडियो आया सामने

Jun 12, 2025
09:49 am

क्या है खबर?

अभिनेता राम चरण की आगामी फिल्म 'द इंडिया हाउस' के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है, जिसके कारण फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। हैदराबाद में फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग की जा रही थी। इस दौरान पानी की टंकी फटने की वजह से अचानक बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिससे पूरा सेट तबाह हो गया है। सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो

रोक दी गई फिल्म की शूटिंग

इस हादसे में एक सहायक छायाकार और कई क्रू सदस्य घायल हो गए हैं। सभी लोगों को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। 'द इंडिया हाउस' की बात करें तो इस फिल्म में निखिल सिद्धार्थ और सई मांजरेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, वहीं अनुपम खेर भी फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म का निर्देशन राम वामसी कृष्णा कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो