
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' किस OTT पर रिलीज होगी?
क्या है खबर?
अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'मैदान' आखिरकार ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
इसमें अभिनेता अजय देवगन मुख्य भूमिका में और फिल्म में प्रियामणि उनकी जोड़ीदार हैं। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है।
अब 'मैदान' की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है।
सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे सकती है।
रिपोर्ट
जल्द होगा खबर का आधिकारिक ऐलान
OTT प्लेटफॉर्म की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन प्राइम वीडियो ने 'मैदान' के OTT राइट्स खरीद लिए हैं।
इस फिल्म का प्रीमियर जून के मध्य तक हो सकता है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'मैदान' पहले दिन टिकट खिड़की पर 10 से 12 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है।
वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
मैदान
फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की कहानी है 'मैदान'
'मैदान' की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी। इस दौर को भारतीय फुटबॉल का 'स्वर्ण युग' कहा जाता है।
बॉक्स ऑफिस पर 'मैदान' का सामना अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से है।
इसके अलावा कृति सैनन, तब्बू और करीना कपूर की फिल्म 'क्रू' भी इन दिनों दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है।