
महेश भट्ट ने 'दस्तक' के सेट पर मुझे अपमानित किया- सुष्मिता सेन
क्या है खबर?
अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने 1996 में महेश भट्ट के निर्देशन की फिल्म 'दस्तक' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था।
उन्होंने 1994 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतने के दो साल बाद फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई थी। इस फिल्म में उन्होंने एक ब्यूटी क्वीन की भूमिका निभाई थी।
हाल में ट्विंकल खन्ना को दिए एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने बताया कि महेश ने इस फिल्म के सेट पर सार्वजनिक तौर पर उनका अपमान किया था।
खुलासा
इस घटना के बाद मैं रोने लगी थी- सुष्मिता
सुष्मिता ने उस घटना को याद किया, जब महेश ने फिल्म के मुहूर्त शॉट के दौरान सेट पर सबके सामने उनका अपमान किया था।
उन्होंने कहा, "उन्होंने सार्वजनिक रूप से मुझ पर धावा बोलते हुए 40 मीडियाकर्मियों और 20 प्रोडक्शन के लोगों के सामने मेरी झिझक को तोड़ा। मैं रोने लगी थी। मैंने उनसे कहा था कि मैं अभिनय नहीं कर सकती तो उन्होंने मुझे इसके लिए क्यों बुलाया।"
इसके बावजूद सुष्मिता को लगता है कि महेश शानदार निर्देशक हैं।
वजह
सुष्मिता पर क्यों गुस्सा हो गए थे फिल्ममेकर महेश?
सुष्मिता पर फिल्ममेकर महेश क्यों गुस्सा हो गए थे, इसको लेकर भी उन्होंने खुलासा किया है।
अभिनेत्री ने बताया, "मुझे एक सीन शूट करना था, मुहूर्त शॉट के दौरान की यह घटना है। मुझे एक सीन में कान से इयरिंग्स खींचकर निकालनी थी और इसे किसी पर फेंकनी थी। मैंने वह सीन इतना बुरा किया था कि मैं बता नहीं सकती। मेरे सीन को देखकर महेश नाराज हो गए थे। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूं।"
डेब्यू फिल्म
कैसे मिली थी सुष्मिता को उनकी डेब्यू फिल्म 'दस्तक'?
सुष्मिता को उनकी डेब्यू फिल्म 'दस्तक' का प्रस्ताव मिलने की कहानी भी काफी रोचक है।
सुष्मिता ने बताया कि महेश ने उन्हें मुंबई में अपने परिवार से मिलने के लिए बुलाया था। इसी दरमियान उन्होंने अभिनेत्री को फिल्म में काम करने के लिए राजी कर लिया।
बता दें कि वह अभिनेता शरद कपूर के अपोजिट भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म में अभिनेता मुकुल देव ने मुख्य भूमिका निभाई थी। मनोज वाजपेयी भी इस फिल्म का हिस्सा थे।
करियर
कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं सुष्मिता
90 के दशक में सुष्मिता के अभिनय का जादू चलता था। उनकी डेब्यू फिल्म 'दस्तक' को भले कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी।
सुष्मिता ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। उन्हें पहली सफलता फिल्म 'सिर्फ तुम' के गाने 'दिलबर दिलबर..' से मिली, जिसमें उनकी अदाओं को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।
'फिलहाल', 'आंखें', 'समय', 'मैं हूं ना', 'बेवफा', 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'चिंगारी' सुष्मिता की सफल फिल्मों में शामिल हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
कुछ समय पहले ही सुष्मिता ने वेब सीरीज 'आर्या' के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू किया है। 'आर्या 2' में भी उन्होंने अपने अभिनय का तड़का लगाया। यह सीरीज पिछले साल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। राम माधवानी ने इसका निर्देशन किया है।