Page Loader
एसएस राजामौली की फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखेंगे महेश बाबू
राजामौली की फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करेंगे महेश बाबू

एसएस राजामौली की फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखेंगे महेश बाबू

Aug 02, 2022
12:07 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा में दिग्गज अभिनेता महेश बाबू का सिक्का चलता है। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। भले वह साउथ स्टार हैं, लेकिन उनके चाहने वाले पूरे देश में मौजूद हैं। अब एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे जानकर उनके प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। खबरों की मानें तो वह महान फिल्ममेकर एसएस राजामौली की फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखेंगे।

रिपोर्ट

फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल सकते हैं राजामौली

बॉलीवुड लाइफ के अनुसार, अभिनेता महेश राजामौली की फिल्म से हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू करने वाले हैं। एक सूत्र ने बताया कि वह भव्य अंदाज में बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी शुरुआत करेंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान राजामौली संभाल सकते हैं। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इतना जरूर है कि इन दोनों की जोड़ी के साथ आने के बाद फैंस का उत्साह अपने चरम पर होगा।

डबिंग

बॉलीवुड डेब्यू के चलते महेश की इन फिल्मों को हिंदी में नहीं किया गया डब

खबरों की मानें तो यही वजह है कि उनकी पिछली फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' को हिंदी में डब और रिलीज नहीं किया गया था। यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। ऐसी चर्चा है कि निर्देशक त्रिविक्रम के साथ उनकी अगली फिल्म 'SSMB28' भी हिंदी में रिलीज नहीं होगी। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी।

प्रतिक्रिया

महेश ने कहा था कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता

हाल ही में महेश ने कहा था कि वह पैन इंडिया स्टार नहीं बनना चाहते हैं। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने मीडिया को कहा था कि उन्हें लगता है कि बॉलीवुड उन्हें कोई अफोर्ड नहीं कर सकता। उन्होंने यह भी कहा था बॉलीवुड में एंट्री करके वह अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। लोग उनके बयान को बॉलीवुड के विरोध से जोड़कर देख रहे थे। अब लगता है कि उनका मन बदल गया है।

करियर

महेश बाबू का ऐसा रहा करियर

'भारत एने नेनु' और 'महर्षि' जैसी फिल्मों ने महेश को स्टारडम का सफर तय कराया है। महेश ने सिनेमा में बतौर चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी पहली फ‍िल्‍म 'पोरातम' 1983 में रिलीज हुई थी। उन्हें 1999 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'राजा कुमारुदु' से खास पहचान मिली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान में महेश राजामौली की एक एडवेंचर थ्रिलर फिल्म पर भी काम कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट

'महाभारत' पर फिल्म बनाना चाहते हैं राजामौली

हाल में ऐसी खबरें आई थीं कि राजामौली 'महाभारत' पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। मिंट से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था, "महाभारत' (महाकाव्य) मेरा एक बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है, लेकिन मुझे इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में काफी समय लगेगा।" वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को दक्षिण भारतीय भाषाओं में पेश करेंगे। वह फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम चार भाषाओं में प्रस्तुत करेंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

पिछले कुछ समय से राजामौली सफलता की गारंटी बनकर उभरे हैं। उनका यह सफर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' से शुरू हुआ था। 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी के बाद उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'RRR' ने भी छप्पर फाड़ कमाई की थी।