बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता, समय बर्बाद नहीं करना चाहता- महेश बाबू
महेश बाबू दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार माने जाते हैं। सोमवार को ही उनके प्रोडक्शन की फिल्म 'मेजर' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर लॉन्चिंग के कार्यक्रम में उन्होंने कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिससे विवाद शुरू हो गया है। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने मीडिया को कहा कि उन्हें लगता है कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता। उन्होंने यह भी कहा इसमें एंट्री करके वह अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं।
ऑफर्स मिलने के बावजूद हिंदी फिल्मों में नहीं आना चाहते महेश
अभिनेता महेश के बयान को लेकर बॉलीवुड में हलचल तेज हो गई है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे हिंदी इंडस्ट्री में बहुत सारे ऑफर्स मिले हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे मुझे अफोर्ड कर सकते हैं। मैं ऐसी इंडस्ट्री में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता, जो मुझे अफोर्ड ही नही कर सकती है।" लोग उनके बयान को बॉलीवुड के विरोध से जोड़कर देख रहे हैं।
पैन इंडिया स्टार नहीं बनना चाहते अभिनेता महेश
महेश ने आगे कहा, "मुझे यहां जो स्टारडम और सम्मान मिला है, वह बहुत बड़ा है, इसलिए मैंने कभी भी अपनी इंडस्ट्री को छोड़कर किसी और इंडस्ट्री में जाने के बारे में नहीं सोचा। मैंने हमेशा फिल्में करने और बड़ा बनने के बारे में सोचा है। मेरा सपना अब सच हो रहा है और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता।" उन्होंने आगे कहा कि उनका मकसद पैन इंडिया स्टार के रूप में खुद को पेश करना नहीं है।
महेश के बयान क्या है तात्पर्य?
अब महेश के बयान को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं। ऐसी आशंका है कि उनके बयान से विवाद और बढ़ सकता है। उनके बयान 'अफोर्ड' नहीं करने का मतलब लोग यह समझ रहे हैं कि बॉलीवुड वालों के पास इतना पैसा नहीं है कि वे महेश बाबू को अपनी फिल्मों में कास्ट कर सकें। अब देखना है कि बॉलीवुड के कलाकार महेश के इस बयान पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।
हिंदी भाषा को लेकर अजय-किच्चा सुदीप में हुई थी तीखी बहस
हाल में साउथ अभिनेता किच्चा सुदीप ने कहा था, "हिंदी अब राष्ट्र भाषा नहीं है, तो अब राष्ट्र भाषा कौन सी है? हम दक्षिण से आते हैं तो हमें पैन इंडिया कह दिया जाता है। हिंदी को पैन इंडिया क्यों नहीं कहा जाता है?" इसका जवाब देते हुए अजय ने लिखा था, 'किच्चा मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा नहीं है, तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं?'
महेश की 'सरकारू वारी पाटा' 12 मई को होगी रिलीज
'भारत एने नेनु' और 'महर्षि' फेम महेश इन दिनों अपनी फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके बाद वह महान निर्देशक एसएस राजामौली की एडवेंचर थ्रिलर फिल्म पर काम शुरू करेंगे। महेश ने सिनेमा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म 'पोरातम' 1983 में रिलीज हुई थी। उन्हें 1999 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'राजा कुमारुदु' से खास पहचान मिली थी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महेश का नेटवर्थ करीब 135 करोड़ रुपये हैं। वह एक फिल्म के लिए करीब 55 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। साथ ही फिल्म के मुनाफे में भी वह अपना हिस्सा वसूलते हैं।