Page Loader
महेश बाबू की फिल्म 'SSMB28' का नया पोस्टर रिलीज, पिता कृष्णा को किया समर्पित 
महेश बाबू की फिल्म 'SSMB28' का नया पोस्टर जारी (तस्वीरें: ट्विटर/@urstrulyMahesh)

महेश बाबू की फिल्म 'SSMB28' का नया पोस्टर रिलीज, पिता कृष्णा को किया समर्पित 

May 31, 2023
11:35 am

क्या है खबर?

महेश बाबू का नाम दक्षिण भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं की सूची में शुमार है। मौजूदा वक्त में वह अपनी आगामी फिल्म 'SSMB28' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें महेश के अलावा पूजा हेगड़े और श्रीलीला भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अब निर्माताओं ने बुधवार को 'SSMB28' का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें महेश दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने 'SSMB28' का नया पोस्टर अपने पिता कृष्णा को समर्पित किया है।

महेश

नेटफ्लिक्स ने खरीदे 'SSMB28' के OTT राइट्स

महेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'SSMB28' का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आज का दिन और भी खास है! यह आपके लिए है पापा।' गौरतलब है कि पिछले साल महेश के पिता कृष्णा का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ था। फिल्म 'SSMB28' की बात करें तो इसका निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'SSMB28' के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने 81 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर