उर्फी जावेद की सुरक्षा की मांग पर महिला आयोग ने पुलिस से गौर करने को कहा
उर्फी जावेद ने बीते दिनों महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (MSCW) को एक शिकायतपत्र सौंपा था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि भाजपा नेता चित्रा वाघ ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और मीडिया संग बातचीत के दौरान उन्हें पीटने की धमकी भी दी। अब MSCW ने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर उर्फी की सुरक्षा की मांग पर गौर करने को कहा है। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री घर के बाहर असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
उर्फी पर लगा 'नग्नता को बढ़ावा देने' का आरोप
मालूम हो कि पिछले हफ्ते उर्फी ने MSCW की अध्यक्ष रूपाली चाकनकर से मुलाकात की थी। दरअसल, यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब महाराष्ट्र भाजपा की महिला इकाई की अध्यक्ष वाघ ने उर्फी के खिलाफ सार्वजनिक स्थलों पर 'अनुचित ढंग से' कपड़े पहनने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद उर्फी ने कहा था, 'इन नेताओं को कोई और काम नहीं है क्या।' शनिवार को इस मामले के संबंध में उर्फी ने अपना बयान दर्ज करवाया है।