
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' का हिस्सा बनीं माधुरी दीक्षित, किरदार से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी किस्त है।
इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
विद्या बालन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
ताजा खबर यह है कि अब दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित फिल्म 'भूल भुलैया 3' से जुड़ गई हैं।
माधुरी
दिवाली पर धमाका करेंगी माधुरी
'भूल भुलैया 3' में माधुरी पहली बार एक भूतनी के किरदार में नजर आएंगी। अब प्रशंसक अनुमान लगा रहे हैं विद्या और माधुरी के बीच भिड़ंत हो सकती है।
'भूल भुलैया 3' का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं। पहली दोनों भाग का निर्देशन भी उन्होंने किया था।
यह फिल्म इसी साल दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बता दें, माधुरी को आखिरी बार 2022 में अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'मजा मा' में देखा गया था।
ट्विटर पोस्ट
'भूल भुलैया 3' का हिस्सा बनीं माधुरी दीक्षित
Whoa!#MadhuriDixit gets on board #BhoolBhulaiyaa3
— BINGED (@Binged_) April 2, 2024
She'll reportedly play a ghost in the #KartikAaryan starrer pic.twitter.com/yhgOmwfGSm