माधुरी दीक्षित ने खरीदी 6 करोड़ रुपये की फेरारी, पति श्रीराम नेने के साथ की सवारी
क्या है खबर?
माधुरी दीक्षित ने मकर संक्रांति के मौके पर खुद को उपहार में नई गाड़ी दी है। उन्होंने लाल रंग की नई चमचमाती फेरारी 296 GTS खरीदी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माधुरी की नई गाड़ी की कीमत 6 करोड़ रुपये है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नई गाड़ी में अपने पति और डॉ श्रीराम नेने के साथ घूमती नजर आ रही हैं।
आइए माधुरी के कार कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।
कार कलेक्शन
अभिनेत्री के पास हैं ये गाड़ियां
माधुरी को महंगी गाड़ियों का खूब शोक है। वे बेहद लग्जरी जिंदगी जीते हैं।
उनके पास मर्सिडीज GLS (88 लाख रुपये), रेंज रोवर स्पोर्ट (1.0 करोड़ रुपये), रेंज रोवर वोग (1.95 करोड़ रुपये), स्कोडा ऑक्टेविया (27 लाख रुपये), मर्सिडीज S-क्लास (1.39 करोड़ रुपये) और मर्सिडीज मेबैक (1.98 करोड़ रुपये) जैसी गाड़ियां हैं।
काम के मोर्चे पर बात करें तो माधुरी को पिछली बार फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Madhuri Dixit just looking the hottest😍 #MadhuriDixit pic.twitter.com/w3Wwi5iG63
— Bana ⚢ (@madskgalaxies) January 14, 2025