Page Loader
अभिनेत्री मधुरा नायक की बहन की इजरायल में हत्या, अब फिलिस्तीन समर्थक दे रहे धमकियां
टीवी अभिनेत्री मधुरा नायक को मिल रहीं धमकियां (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@madhura.naik)

अभिनेत्री मधुरा नायक की बहन की इजरायल में हत्या, अब फिलिस्तीन समर्थक दे रहे धमकियां

Oct 11, 2023
05:02 pm

क्या है खबर?

टीवी अभिनेत्री मधुरा नायक ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि इजरायल में उनकी चहेरी बहन और उनके पति की उनके बच्चों के सामने हत्या कर दी गई। इसके बाद 10 अक्टूबर को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा वीडियो साझा करके इजरायल-हमास युद्ध में मारे गए लोगों के लिए दुख जताया था और इजरायल का समर्थन किया था। इसके बाद से ही उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं।

खबर

डरा हुआ है मधुरा का परिवार

ई टाइम्स से बातचीत में मधुरा ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ काफी नफरत भरी बातें हो रही हैं। इसके अलावा उन्हें और उनके परिवार को कई तरह की धमकियां मिल रही हैं। इससे वे लोग बेहद डरे हुए हैं। उन्होंने लोगों से उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार के लिए मुश्किल समय है। अभी-अभी उन्होंने परिवार का एक सदस्य खोया है।

बयान 

हमारी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें- मधुरा

मधुरा ने पोर्टल को बताया, "मुझे और मेरे परिवार को धमकी भरे संदेश आ रहे हैं। इस घटना की वजह से सोशल मीडिया पर मुझे सांप्रदायिक नफरत मिल रही है। यह हमारे लिए मुश्किल वक्त है। हमने अभी-अभी एक सदस्य खोया है।" अपने परिवार की सुरक्षा पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने आगे कहा, "मैं बहुत चिंतित हूं। मेरा परिवार सुरक्षित नहीं है। कृपया हमारी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करिए।"

इजरायल का समर्थन

मधुरा ने किया था इजरायल का समर्थन

मधुरा ने एक वीडियो साझा करके कहा इजरायल का समर्थन किया था। वीडियो में उन्होंने बताया था कि वह भारतीय मूल की इजरायली यहूदी हैं। भारत में इस समुदाय की जनसंख्या 3,000 है। बहन की हत्या की बात बताते हुए उन्होंने कहा था, "मेरा परिवार जिस दुख और डर का सामना कर रहा है, उसे बयां नहीं किया जा सकता। इजरायल तकलीफ में है। हमास के कारण वहां की सड़कें जल रही हैं।"

विरोध

फिलिस्तीन समर्थकों का किया था विरोध

उन्होंने आगे कहा था कि वहां महिलाओं, बच्चों और कमजोरों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि बहन की हत्या खबर साझा करने के बाद वह फिलिस्तीन के समर्थकों से मिल रहे नफरत से हैरान हैं। उन्हें यहूदी होने के लिए शर्मिंदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा था, "मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि फिलिस्तीन समर्थकों का प्रोपोगैंडा जो इजरायलियों को हत्यारों के रूप में दिखाता है, सच नहीं है।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

इजरायल में मधुरा की बहन की हत्या

हमला

हमास ने किया इजरायल पर हमला

शनिवार को फिलिस्तीन के गाजा की सत्ता पर काबिज आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर करीब 5,000 रॉकेट दागे थे। ये रॉकेट सीमाई शहरों के रिहायशी इलाकों में गिरे। जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने गाजा पर हमला कर दिया और दोनों के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए। इजरायल के इतिहास के सबसे भीषण हमलों में शामिल हमास के इस आतंकी हमले में हजारों लोग घायल हुए हैं और 1,600 से अधिक लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।