Page Loader
'मडगांव एक्सप्रेस': अब महज 150 रुपये में देखिए कुणाल खेमू की यह कॉमेडी फिल्म 
महज 150 रुपये में देखिए 'मडगांव एक्सप्रेस' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kunalkemmu)

'मडगांव एक्सप्रेस': अब महज 150 रुपये में देखिए कुणाल खेमू की यह कॉमेडी फिल्म 

Mar 26, 2024
12:29 pm

क्या है खबर?

कुणाल खेमू की फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' ने 22 मार्च सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। यह उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी भी खुद कुणाल ने लिखी। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को दर्शक चाव से देखने पहुंच रहे हैं। इस बीच निर्माताओं ने दर्शकों को खास तोहफा दिया है। दरअसल, अब आप फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' को महज 150 रुपये में देख सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर केवल मंगलवार (आज) तक सीमित है।

मडगांव एक्सप्रेस

कुणाल ने यूं दी जानकारी 

कुणाल ने खुद इस खबर की जानकारी अपने प्रशंसकों की दी और लिखा, 'IPL के सबसे रोमांचक ऑफर के लिए तैयार हो जाइए। फिल्म को अपने नजदीकी चुनिंदा सिनेमाघरों में महज 150 रुपये में देखें।' 'मडगांव एक्सप्रेस' में प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु शर्मा जैसे दिग्गज सितारे मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। नोरा फतेही भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। 'मडगांव एक्सप्रेस' अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9.65 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।

ट्विटर पोस्ट

महज 150 रुपये में देखिए 'मडगांव एक्सप्रेस'