रवि किशन की 'मामला लीगल है' के दूसरे सीजन का ऐलान, जल्द नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
अभिनेता रवि किशन को आखिरी बार आमिर खान और किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' में देखा गया था और अब वह फिल्म 'JNU: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' में नजर आएंगे।
'लापता लेडीज' से पहले रवि को वेब सीरीज 'मामला लीगल है' में देखा गया था। इस कोर्ट रूम ड्रामा को दर्शकों का काफी प्यार मिला था।
'मामला लीगल है' की सफलता को देखते हुए अब निर्माताओं ने इसके दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है।
मामला लीगल है
रिलीज तारीख का जल्द होगा ऐलान
'मामला लीगल है 2' भी पहले भाग की तरह नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
OTT प्लेटफॉर्म ने घोषणा वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'हंसता हुआ वकील सबसे अच्छा दिखता है। इसलिए पटपड़गंज के प्यारे लौट रहे हैं। 'मामला लीगल है' दूसरे सीजन के लिए लौट रहा है। जल्द आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर।'
इस सीरीज का निर्देशन राहुल पांडे कर रहे हैं। पहले भाग का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Hasta hua lawyer sabse best dikhta hai- isiliye Patparganj ke cuties laut rahe hai!! 🥳✨❤️
— Netflix India (@NetflixIndia) April 4, 2024
Maamla Legal Hai is returning for a SECOND SEASON, coming soon, only on Netflix! pic.twitter.com/UtbCYQF6sF